उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

पीएम मोदी आज छह बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, लोगों से जुड़ने की अपील. राहुल ने कहा, मुझे कमलनाथ की भाषा पसंद नहीं. कोविड फंड में नहीं कटेगी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी, आदेश जारी. Etv Bharat की खबर के बाद हंसी प्रहरी से मिलने पहुंचीं मंत्री रेखा आर्य. पढ़िए 3 बजे तक की बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Oct 20, 2020, 2:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. पीएम मोदी आज छह बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, लोगों से जुड़ने की अपील
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें.'
  2. राहुल ने कहा, मुझे कमलनाथ की भाषा पसंद नहीं
    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा में फूट-फूट कर रोईं. राहुल गांधी ने कमलनाथ से कहा है कि उन्हें उनकी भाषा पसंद नहीं आई.
  3. 'भारत पहला देश होगा जो स्कूल में सिखाएगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस'
    केंद्रीयशिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मशीन लर्निंग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा देने वाला दुनिया का पहला देश भारत होगा, जो स्कूली शिक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिखाएगा.
  4. कोविड फंड में नहीं कटेगी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी, आदेश जारी
    कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के तकरीबन ढाई लाख कर्मचारियों का कोविड फंड के नाम पर हर महीने एक दिन की सैलरी काटी जा रही है. हालांकि सरकार ने एक अक्टूबर से इन कर्मचारियों को वेतन की कटौती न करने का फैसला लिया है.
  5. Etv Bharat की खबर के बाद हंसी प्रहरी से मिलने पहुंचीं मंत्री रेखा आर्य
    उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य हंसी प्रहरी से मिलने हरिद्वार के नेहरू युवा केंद्र पहुंची हैं. ईटीवी भारत की खबर के बाद सरकार ने आगे आकर हंसी की मदद का आश्वासन दिया था.
  6. राज्यसभा चुनाव के लिये आज जारी हो सकती है अधिसूचना, चर्चाओं में इन दिग्गज नेताओं के नाम
    राज्यसभा चुनाव के तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं उसी तरह भाजपा के कई दिग्गज नेता अपनी जोर आजमाइश तेज हो गयी है. राज्यसभा सीट को लेकर कई दिगज्ज नेताओं के नाम चर्चाओं में हैं.
  7. दीपावली पर पटाखों की दुकानों पर प्रशासन सख्त, नियमानुसार लगेंगी दुकानें
    दीपावली के त्योहार को लेकर प्रशासन ने कसी कमर ली है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बाजार के अंदर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आतिशबाजी की दुकान नहीं लगाई जाएगी. वरना सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
  8. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गोपेश्वर परिसर के छात्रों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
    श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया.छात्रों ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है.
  9. उत्तरकाशी भूकंप: भीषण त्रासदी को हुए 29 साल पूरे, जख्म अभी भी हरे
    उत्तरकाशी जिले में भूकंप आए आज 29 साल पूरे हो गए हैं. इस भूकंप में लगभग 700 लोगों की जान गई, हर तरफ टूटी हुई उम्मीदें और बिखरी जिंदगियां ही बची थी.
  10. कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग
    उत्तराखंड में सरकारी और निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा छुपाने को लेकर मामला गर्म हो गया है. कोरोना से मौतों को छुपाने के मामले में अब स्वास्थ्य विभाग जांच की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details