1-10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, सवा दो लाख श्रद्धालु दरबार में टेक चुके मत्था
उत्तराखंड के पांचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर 2022 को दोपहर 1 बजे विधि विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे. 22 मई 2022 से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 2 लाख 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं.
2-राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव के उत्तराखंड आवास पर IT का छापा, 53 ठिकानों पर खोजबीन जारी
राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित आवास पर आयकर विभाग (Raid on Kichha residence of Rajendra Yadav) ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि मंत्री के 53 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है. इसमें जयपुर, उत्तराखंड के ठिकाने शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र यादव राज्य के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी हैं.
3-उत्तराखंड ने ब्रांड एंबेसडर बनाकर बरसाया प्यार, मगर बेवफा निकले धोनी, विराट और अक्षय कुमार
उत्तराखंड में भले ही कांग्रेस की सरकार रही हो या बीजेपी की हर सरकार, सभी ने अपने हिसाब से अपने मन से ही किसी बड़ी पर्सनालिटी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया. किसी भी सरकार के लिए यह तब जरूरी हो जाता है जब उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य को और अधिक पहचान दिलानी हो. भले वह पर्यटन के क्षेत्र में हो या फिर दूसरे किसी क्षेत्र के लिए उत्तराखंड में भी ब्रांड एंबेसडर बनाने का चलन, पूर्व की सरकारों से ही चलता आया है.
4-बेरीनाग के पोस्ट ऑफिस पर आई आसमानी आफत, 15 दिन से है मैकेनिक का इंतजार, जानिए पूरा मामला
पिथौरागढ़ का बेरीनाग पोस्ट ऑफिस (Berinag Post Office) पिछले 15 दिनों से सफेद हाथी बना हुआ है. पोस्ट ऑफिस में ना तो डाक आ रही हैं और ना ही डाल भेजी जा रही हैं. यहां तक कि पोस्ट ऑफिस की किसी भी योजना का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है. लोग रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और खातों से संबंधित कामों के लिए पिछले 15 दिनों से चक्कर काट रहे हैं. पोस्ट ऑफिस के बाहर एक नोट चस्पा किया गया है. जिसमें आकाशीय बिजली का जिक्र किया गया है.
5-दिल्ली की तर्ज पर अब उत्तराखंड पुलिस ने शुरू की ई बीट पुलिसिंग, डायरी से मिलेगा छुटकारा
पब्लिक को सुविधा देने के लिए लंबे अर्से से पुलिस के कामकाज में बदलाव की कवायद चल रही है. उत्तराखंड पुलिस अब दिल्ली की तर्ज पर बीट पुलिसिंग को हाईटेक करने जा रही है. थाना चौकी में तैनात अब बीट अधिकारियों को डायरी से छुटकारा मिलेगा. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि अभी तक उत्तराखंड पुलिस के थाना, चौकियों के बीट अधिकारी अपनी बीट की पूरी जानकारी डायरी में रखते हैं. कई बार उस थाने चौकी के बीट अधिकारियों के दूसरे थाने में ट्रांसफर हो जाने के बाद नए बीट अधिकारी को फिर से जानकारी जुटानी नहीं पड़ती है. ऐसे में अब सभी थाना, चौकी के बीट अधिकारियों को ई बीट पुलिसिंग (Haldwani E Beat Policing) के माध्यम से जोड़ा जा रहा है.