उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - Dehradun Latest News

श्रीनगर झील में फंसी गाय को किया रेस्क्यू, 4 घंटे में मिली कामयाबी. हिमालय को स्पर्श कर अमर होना चाहता था दानव, भगवती मनणामाई ने ऐसे किया वध. भारी बारिश से जलमग्न हुआ हल्द्वानी शहर, लोगों की बढ़ी परेशानी. अग्निपथ योजना: गढ़वाल में 19 तो कुमाऊं में 20 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Jul 9, 2022, 12:58 PM IST

1-हिमालय को स्पर्श कर अमर होना चाहता था दानव, भगवती मनणामाई ने ऐसे किया वध, पढ़ें पूरी खबर

चौखम्बा की तलहटी में बसे भगवती मनणामाई का तीर्थ (Bhagwati Mannamai Tirtha) हिमालय के शक्तिपीठों में गिना जाता है. भगवती मनणामाई को भेड़ पालकों की आराध्य देवी माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवती काली द्वारा रक्तबीज सहित कई राक्षसों का वध किया गया तो वह राक्षस हिमालय को स्पर्श करने की इच्छा से हिमालय की ओर गमन करने लगा था. राक्षस चौखम्बा की तलहटी में बसे बुग्यालों तक पहुंच गया. यहीं पर मां ने इस राक्षस का वध किया था.

2-श्रीनगर झील में फंसी गाय को किया रेस्क्यू, 4 घंटे में मिली कामयाबी

टिहरी जनपद से लगी श्रीनगर परियोजना की झील में एक गाय फंस गई. आपदा प्रबंधन टीम और जल पुलिस को गाय को झील से रेस्क्यू करने में 4 घंटे का समय लगा. एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि धारी गांव निवासी सुरेंद्र लाल की गाय झील व पहाड़ी के बीच फंस गई थी. रात होने के कारण उसका रेस्क्यू सुबह से शुरू किया गया. रेस्क्यू में दिक्कत भी काफी आई. गाय को झील के पानी में उतारा गया और उस पर रस्सी बांधकर वोट के सहारे सुगम स्थान पर तैराकर लाया गया.

3-भारी बारिश से जलमग्न हुआ हल्द्वानी शहर, लोगों की बढ़ी परेशानियां

हल्द्वानी में भारी बारिश (haldwani heavy rain) से जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है. लोगों के घरों के भीतर तक पानी घुस गया है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं जलभराव होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है.

4-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर तीन जगह भूस्खलन, PWD ने डेढ़ घंटे में खोला मार्ग

कालसी-चकराता मोटर मार्ग देर रात को हुई बारिश के बाद मडचील, असनाड़ी और जजरेड पर पहाड़ी से मलबा रोड पर आने से जगह-जगह बंद हो गया. हालांकि, करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रोड को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया. इस दौरान मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

5-पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, मुनस्यारी में पुल हुआ ध्वस्त, आवागमन ठप

प्रदेश में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. भारी बारिश (Pithoragarh heavy rain) से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है. पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

6-अग्निपथ योजना: गढ़वाल में 19 तो कुमाऊं में 20 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने शिष्टाचार भेंट की. अग्निपथ योजना के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने उत्तराखंड में अग्निपथ योजना की भर्ती को लेकर जानकारी दी.

7-टिहरी में पहाड़ी से टकराया ट्रक, बमुश्किल बची केबिन में फंसे ड्राइवर की जान

जिले में सुबह तड़के सड़क हादसा हो गया. आज सुबह 4 बजे 112 सेवा के माध्यम से सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी के पास एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया है. ट्रक के केबिन में उसका ड्राइवर फंसा हुआ है. सूचना पाकर उप निरीक्षक सुनील पंत, कांस्टेबल आशीष गुड़ियाल व कांस्टेबल शेर सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे.

8-हरिद्वार कांवड़ मेले के लिए सप्लाई होना था गांजा, दो महिलाओं समेत तीन तस्कर अरेस्ट

कांवड़ मेला (Haridwar Kanwar Mela) शुरू होने से पहले नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार (Haridwar smuggler arrested) किया है. पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि वह क्षेत्र में किन-किन लोगों को गांजा सप्लाई किया करते थे.

9-सजी थी दुल्हन, 1500 लोगों के लिए खाना था तैयार, ₹11 लाख मांगने वाला दूल्हा नहीं लाया बारात

रुड़की के पिरान कलियर थाना (Roorkee Piran Kaliyar Police Station) क्षेत्र में विवाह के ठीक पहले दहेज की मांग करने का मामला सामने आया है. यहां दहेज लोभियों ने लड़की के पिता द्वारा दहेज देने में असमर्थता जताने पर ऐन वक्त पर बारात नहीं लाई गई. दूल्हा पक्ष के लोग दहेज देने की मांग पर अड़े रहे. अब पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

10-बाजपुर में सड़क हादसे में एक ही गांव के 3 छात्रों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

बाजपुर के केलाखेड़ा थाना (Bajpur Kelakheda Police Station) क्षेत्र में एक बाइक खड़ी कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से टकरा गई. हादसे (bajpur bike accident) में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details