उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - दारोगा भर्ती घोटाला

महेंद्र भट्ट के बयान पर करन माहरा का पलटवार, कहा- सरकार कार्रवाई करे. दारोगा भर्ती घोटाला में विजिलेंस ने सभी जिलों से 2015 में भर्ती हुए सब इंस्पेक्टरों की सूची मांगी. देर रात फिर हिली उत्तराखंड की धरती, उत्तरकाशी में आया 3.1 तीव्रता का आया भूकंप. अनुकृति गुसाईं ने की लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग, ये है पूरा मामला. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 11:00 AM IST

1-विधानसभा भर्ती घोटाला: महेंद्र भट्ट के बयान पर करन माहरा का पलटवार, कहा- सरकार कार्रवाई करे

उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर भर्तियों (uttarakhand back door recruitment) को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) महेंद्र भट्ट का कहना है कि उनकी सरकार ने नैतिक साहस दिखाते हुए विधानसभा में भर्ती प्रकरण की जांच करके नियुक्तियां रद्द की हैं. अब कांग्रेस की बारी है कि वह मिसाल कायम करे. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress State President) करन माहरा ने महेंद्र भट्ट के बयान के बाद सरकार पर निशाना साधा.

2-दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस ने सभी जिलों से 2015 में भर्ती हुए सब इंस्पेक्टरों की सूची मांगी

राज्य सतर्कता निदेशक अमित सिन्हा ने कहा कि विजिलेंस ने सभी जिलों से 2015 में हुई सीधी भर्ती के उप निरीक्षकों की सूची मांगी है. दारोगा भर्ती घोटाला सामने आने के बाद इसकी जांच जारी है. 2015 में उत्तराखंड में 340 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की गई थी. इन सभी का डाटा विजिलेंस ने मांगा है. विजिलेंस ने 8 अक्टूबर को 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

3-अनुकृति गुसाईं ने की लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग, ये है पूरा मामला

लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने की बात क्या कही, कांग्रेस ने ये मुद्दा तुरंत लपक लिया. विधानसभा चुनाव 2022 में विधायक पद के लिए दलीप सिंह रावत की प्रतिद्वंदी रहीं कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने विधायक दलीप सिंह रावत और बीजेपी सरकार दोनों को आड़े हाथ लिया है. अनुकृति ने कहा कि कांग्रेस यही तो कह रही है कि बीजेपी सरकार विकास कार्य नहीं कर रही है. अनुकृति ने दलीप सिंह रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग भी की.

4-दोस्त के साथ हरिद्वार घूमने आया युवक 9 दिन से लापता, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

सहारनपुर से हरिद्वार अपने दोस्त के साथ आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Youth missing under suspicious circumstances) हो गया. बीते दिन परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर युवक‌ की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का दावा है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

5-पौड़ी के धुमाकोट में खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

धुमाकोट शक्तिपुर के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. देर रात हुई इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला. चालक का नाम उमेश निवासी रिखणीखाल जिला पौड़ी बताया जा रहा है.

6-देर रात फिर हिली उत्तराखंड की धरती, उत्तरकाशी में आया 3.1 तीव्रता का आया भूकंप

उत्तराखंड में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तरकाशी में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से धरती हिली. धरती में कंपन महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जान माल की कोई हानि की खबर सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई कम होने के चलते सिर्फ हल्के झटके महसूस किए गए.

7-लक्सर में तेज रफ्तार ट्रक ने टैक्टर चालक को रौंदा, मौके पर ही मौत

रुड़की लक्सर मार्ग (laksar Roorkee Marg) स्थित डोसनी गांव (laksar Dosni Village) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

8-हल्द्वानी में कूड़े के ढेर में मिली युवक की लाश, परिजन कर रहे थे तलाश

हल्द्वानी में भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी (Haldwani Bhotia Padav Chowki) क्षेत्र अंतर्गत नवाबी रोड में कूड़े के ढेर में एक युवक की लाश मिली. युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (death under suspicious circumstances) के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

9- 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान से पहले ही 'हाथ' में दरार! बैठक से दिग्गजों ने बनाई दूरी

देहरादून में आयोजित कांग्रेस बैठक से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और चकराता विधायक प्रीतम सिंह गायब दिखे. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत भी बैठक की शुरुआत में भारत जोड़ो यात्रा के लिए निकल गए. जिसको लेकर करण माहरा ने कहा सभी को एक कमरे में बंद नहीं किया जा सकता.

10- कुंजवाल बोले- बैकडोर भर्ती करने वाले सभी स्पीकरों पर हो एक्शन, BJP बोली- पहले यशपाल आर्य पर हो कार्रवाई

विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में बीजेपी ने एक बार फिर से कांग्रेस को लपेटा है. दरअसल, प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग करने पर भाजपा का कहना है कि इससे पहले पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे यशपाल आर्य पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details