उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - दूल्हे ने जमकर किया हंगामा

उत्तराखंड मदरसों के मॉर्डनाइजेशन पर संतों का समर्थन, बोले- मजहबी नहीं, अफसर बनने की मिले शिक्षा.हल्द्वानी में नशे में दूल्हे ने जमकर किया हंगामा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार. महिला की पुरुष से साथ मित्रता को गर्लफ्रेंड ही कहा जाएगा, महिला मित्र वाले बयान पर करन माहरा.मंत्री सतपाल के विभाग से नाराज केदारनाथ MLA, बोलीं-उनके क्षेत्र में लापरवाह अफसरों को भेजा जाता है सजा काटने.साथी को फंसाने के लिए पुलिस को दी लूट की फर्जी सूचना, मुकदमा दर्ज.विधायक उमेश शर्मा SLP विवाद, जानें पूरी कहानी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से क्या रही रार, क्यों पलटी सरकार?. आगे पढ़ें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 11:00 AM IST

1-उत्तराखंड मदरसों के मॉर्डनाइजेशन पर संतों का समर्थन, बोले- मजहबी नहीं, अफसर बनने की मिले शिक्षा

उत्तराखंड में मदरसों के आधुनिकीकरण को हरिद्वार के संतों ने समर्थन (Saints support the modernization of Madrasas) दिया है. अखाड़ा परिषद का कहना है कि मदरसों में मजहबी, कट्टरवाद की शिक्षा ना दी जाए. बल्कि वहां डॉक्टर अथवा अफसर बनाने की शिक्षा दी जाए जो आगे चलकर मुस्लिम भाइयों के काम आएगी.

2-हल्द्वानी में नशे में दूल्हे ने जमकर किया हंगामा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

हल्द्वानी में दूल्हे ने अपने ही बारात में जमकर शराब पीकर (haldwani drunken groom) उत्पात मचाया. यही नहीं आरोप है कि दूल्हे ने पांच लाख रुपए नगद और कार की डिमांड के साथ-साथ अपने दोस्तों की पार्टी के लिए पैसा मांगा. काफी हंगामे के बाद दूल्हा मंडप छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिस कारण शादी नहीं हो पाई.

3-महिला की पुरुष से साथ मित्रता को गर्लफ्रेंड ही कहा जाएगा, महिला मित्र वाले बयान पर करन माहरा

गर्लफ्रेंड वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सफाई दी है. करन माहरा ने कहा कि किसी महिला की यदि किसी पुरुष के साथ मित्रता है तो गर्ल को गर्लफ्रेंड ही कहा जाएगा. जबकि भाजपा ने उनके इस बयान को महिला विरोधी मानसिकता बताया है.

4-मंत्री सतपाल के विभाग से नाराज केदारनाथ MLA, बोलीं-उनके क्षेत्र में लापरवाह अफसरों को भेजा जाता है सजा काटने

केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने अपने क्षेत्र की सड़कों को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के लोक निर्माण विभाग से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में अच्छे अधिकारियों को नहीं बल्कि लापरवाह अधिकारियों को सजा के लिए भेजा जाता है. इसलिए काम नहीं होता है.

5-साथी को फंसाने के लिए पुलिस को दी लूट की फर्जी सूचना, मुकदमा दर्ज

लक्सर पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने लूट की फर्जी सूचना (fake information of Laksar robbery) देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गहनता से जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि उसका लक्सर क्षेत्र निवासी सुमित नाम के एक युवक के साथ लेन-देन का विवाद चल रहा है. जोगिंद्र ने अपने पैसे वापस लेने के लिए सुमित को फंसाने की योजना बनाई.

6- विधायक उमेश शर्मा SLP विवाद, जानें पूरी कहानी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से क्या रही रार, क्यों पलटी सरकार?

खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सेटलमेंट (Umesh Kumar Trivendra Singh Rawat Settlement Case) करना चाहते हैं. इन्हीं मामलों को लेकर खानपुर विधायक उमेश शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

7- UKSSSC पेपर लीक: हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, UP के नकल माफियाओं की भी टूटेगी कमर

डीजीपी अशोक कुमार से निर्देश मिलने के बाद पुलिस और एसटीएफ ने गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सबसे पहले एसटीएप UKSSSC पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की 6 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में लगा हुआ है. इसके बाद यूपी के नकल माफियाओं को नंबर आएगा.

8- किसान महापंचायत में पहुंचे नरेश टिकैत, केंद्र सरकार पर बरसे, धामी सरकार को सराहा

देहरादून में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गन्ना मूल्य सहित किसानों के अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्र सरकार पर वो जमकर बरसे, जबकि धामी सरकार की किसानों को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की.

9- हरिद्वार पुलिस ने अश्लील शिक्षक को किया गिरफ्तार, छात्राओं को भेजता था डर्टी MMS!

हरिद्वार में छात्राओं को अश्लील एमएमएस भेजने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

10- कोटद्वार में विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को झेलना पड़ा विरोध, गाड़ी छोड़कर दोपहिया वाहन से हुईं रवाना

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) को विरोध झेलना पड़ा. सनेह पट्टी के ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का रास्ता रोका. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी (Slogans against Ritu Khanduri) की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details