उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - अंकिता मर्डर केस

पालिका अध्यक्ष ने सभासद पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज, त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भरे मिठाइयों के सैंपल, रेकी कर बंद पड़े घरों में चोरी के वारदात को देते था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरिद्वार में दो मोबाइल फोन झपटमार गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस, धान खरीद केंद्र के आवंटित प्रक्रिया की होगी जांच, टेंडर निरस्त करने के बाद दूसरी सूची पर उठे सवाल, दून महिला अस्पताल में मोबाइल चोरी करता पकड़ा गया युवक, लोगों ने धुनाई कर इमरजेंसी में भर्ती कराया, आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 16, 2022, 11:01 AM IST

1-पालिका अध्यक्ष ने सभासद पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

नगर पालिका अध्यक्ष (Laksar Municipality President) और सभासद के बीच विवाद का मामला सामने आया है. नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं नगर पालिका सभासद (Laksar Municipality Councilor) विकास खटाना ने आरोप बेबुनियाद बताए हैं.

2-त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भरे मिठाइयों के सैंपल

त्योहारी सीजन का आगाज होते ही मिलावटखोरी भी शुरू हो जाती है. जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है. इनदिनों विभिन्न जगहों से खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून के हनुमान चौक, नेहरू कॉलोनी से एफडीए विजिलेंस और फूड सेफ्टी अधिकारियों ने मावा और मिल्क प्रोडक्ट के 7 सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेजा.

3-रेकी कर बंद पड़े घरों में चोरी के वारदात को देते था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखानी पुलिस (Haldwani Mukhani Police) ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक घर से चोरी हुए करीब ₹500000 के जेवरात बरामद किया है.

4-हरिद्वार में दो मोबाइल फोन झपटमार गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

सिडकुल (Haridwar Sidcul) में मोटरसाइकिल सवार दो झपटमारों ने युवक से मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (mobile snatchers arrested) कर लिया. पुलिस पकड़े गए झपटमारों से पूर्व में किए गए वारदातों के बारे में पूछताछ करने में लगी है.

5-धान खरीद केंद्र के आवंटित प्रक्रिया की होगी जांच, टेंडर निरस्त करने के बाद दूसरी सूची पर उठे सवाल

उधम सिंह नगर जिले में धान खरीद केंद्र को लेकर हुए टेंडर (Uttarakhand paddy purchase tender case) सवालों के घेरे में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सहकारी संघ ने निविदा की पहली सूची को निरस्त कर दूसरी सूची जारी की, जिसमें कई राइस मिल के रिश्तेदारों समेत आढ़ती और डिफॉल्टर्स को भी क्रय केंद्र आवंटित कर दिए गए. हालांकि अब इस मामले में कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.

6-देहरादून में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, युवक पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप

थाना वसंत विहार (Dehradun Police Station Vasant Vihar) क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर हरबंसवाला में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Dehradun Girl Suicide) कर ली. युवती की बहन के दोस्त पर आए दिन गाली-गलौज मारपीट और दूसरी जगह शादी ना करने का आरोप लगाया जा रहा है, जिसके चलते युवती ने ये कदम उठाया. मृतक की बहन ने मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

7-दून महिला अस्पताल में मोबाइल चोरी करता पकड़ा गया युवक, लोगों ने धुनाई कर इमरजेंसी में भर्ती कराया

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Doon Medical College Hospital ) के महिला विंग में एक युवक मोबाइल चोरी करता पकड़ा गया. जिसके बाद तीमारदारों ने जमकर धुनाई कर दी. जिससे युवक लहूलुहान हो गया. जिसके बाद उसे दून अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

8- BJP की नई टीम तैयार, अजय कोठियाल भी बने प्रवक्ता, कभी थे मुख्यमंत्री फेस

उत्तराखंड भाजपा ने प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है. इसमें 12 प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं. साथ ही पांच सह मीडिया प्रभारी भी बनाये गये हैं. उत्तराखंड भाजपा की प्रवक्ताओं की सूची में कर्नल अजय कोठियाल को भी जगह दी गई है.

9- अंकिता मर्डर केस में DNA रिपोर्ट आई, रेप की पुष्टि नहीं, चार्जशीट लगभग तैयार

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एसआईटी को मृतका की स्वैब टेस्ट की डीएनए रिपोर्ट भी मिल गई है. जिसमें अंकिता के साथ दुष्कर्म और जबरदस्ती करना नहीं पाया गया है. हालांकि, ये बात पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी बताई गई थी.

10- बंगाल बना अवैध हथियारों के तस्करी का अड्डा, PFI देश विरोधी- विजयवर्गीय

हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारज जोड़ो यात्रा को लेकर निशाना साधा. साथ ही पश्चिम बंगाल को विदेशों से अवैध हथियार के तस्करी का अड्डा बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details