उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - dehradun latest hindi news

बाबा रामदेव बोले- 'बच्चा' है मेडिकल साइंस, बूस्टर डोज के बाद भी हो रहा है कोरोना. भारत-तिब्बत-सीमा: पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आया सेना का जवान शहीद. देहरादून के ब्रह्मपुरी में पहाड़ी से आया मलबा घरों में घुसा, महिला और मवेशी दबे. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 11am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 4, 2022, 10:59 AM IST

1- बाबा रामदेव बोले- 'बच्चा' है मेडिकल साइंस, बूस्टर डोज के बाद भी हो रहा है कोरोना
योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बाबा रामदेव ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का हवाला देते हुए मेडिकल साइंस पर एक बार फिर निशाना साधा है. कोरोना वैक्सीन को बाबा रामदेव ने मेडिकल साइंस की विफलता बताया है.

2- भारत-तिब्बत-सीमा : पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आया सेना का जवान शहीद
भारत-तिब्बत-चीन सीमा से सटे नेलांग बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान भारी भूस्खलन होने से सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं दूसरे जवान को गंभीर हालात में सेना के हेलीकॉप्टर से सैन्य अस्पताल देहरादून भेजा गया है.

3- श्रीनगर: बागवान के पास रोडवेज बस और कार की टक्कर, पांच लोग घायल
श्रीनगर के पास एक सड़क हादसा हो गया. बागवान में रोडवेज और कार की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए. तीन लोगों की हालत गंभीर है. बागवान हादसे के घायल अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

4- देहरादून के ब्रह्मपुरी में पहाड़ी से आया मलबा घरों में घुसा, महिला और मवेशी दबे
देहरादून के ब्रह्मपुरी इलाके में बुधवार रात पहाड़ी से मलबा आने से हड़कंप मच गया. मलबा कई मकानों में घुस गया. मलबे की चपेट में एक महिला आ गई. तीन मवेशी भी मलबे में दब गए. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. पुलिस के साथ मिलकर एसडीआरएफ की टीम ने महिला को सकुशल मलबे से बाहर निकाला.

5- चमोली की रैणी आपदा के प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा दें- गढ़वाल आयुक्त
गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने पौड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र सरकार, राज्य सरकार व जिला योजना की जनपद वार समीक्षा की. साथ ही डीएम को मुआवजे से वंचित परिवारों को समय से मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

6- देहरादून में संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्सों का धरना आठवें दिन भी जारी, शासनादेश की मांग
संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्स भर्ती की मांग को लेकर पिछले आठ दिन से एकता विहार में धरना दे रहे हैं. एनएचएम के अध्यक्ष और प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पहुंचकर बेरोजगार नर्सेज के आंदोलन का समर्थन किया है. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक वो धरना स्थल से नहीं उठेंगे.

7- देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग करता पड़ा गया दुकानदार, 90 हजार का जुर्माना लगा
देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान जारी है. आबकारी विभाग ने जाखन में शराब की दुकान पर छापा मारा. टीम ने व्हिस्की और बीयर पर ओवर रेटिंग पकड़ी. शराब दुकानदार पर 90 हजार का जुर्माना लगाया.

8- ऋषिकेश: रायवाला में चेकिंग के दौरान 6.21 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
ऋषिकेश के रायवाला में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 6.21 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.

9- हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर दबोचे, 4 बाइक भी बरामद
कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 4 बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने बाइक सवार युवक से मोबाइल झपट कर भाग रहे दो नशे के लती किशोरों को भी पकड़ा है.

10- देहरादून समेत इन 6 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details