उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11AM - सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें

सावन का पहला सोमवार: सैकड़ों साल पुराना है कुंडी सोटेश्वर महादेव मंदिर, यहीं रुकी थी भोलेनाथ की बारात. उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल रह चुकी हैं मार्ग्रेट अल्वा, उपराष्ट्रपति पद की होंगी उम्मीदवार. परफॉर्मेंस के हिसाब से मिलेगी थाना-चौकियों की जिम्मेदारी, SSP ने रिकॉर्ड तैयार करने के दिए निर्देश. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11AM

By

Published : Jul 18, 2022, 10:59 AM IST

1-सावन का पहला सोमवार: सैकड़ों साल पुराना है कुंडी सोटेश्वर महादेव मंदिर, यहीं रुकी थी भोलेनाथ की बारात

धर्मनगरी हरिद्वार से भगवान शंकर का गहरा नाता रहा है. दक्ष नगरी कनखल भगवान शंकर की ससुराल है. यही कारण है कि हरिद्वार में कई ऐसे पौराणिक महत्व के स्थान हैं, जिनसे भोलेनाथ का गहरा नाता माना जाता है. इनमें से ही एक प्रसिद्ध स्थान कुंडी सोटा या कुंडी सोटेश्वर महादेव भी है, जो किसी समय घने जंगलों के बीच स्थित हुआ करता था लेकिन अब यह स्थान हाईवे के नजदीक आ गया है.

2-उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल रह चुकी हैं मार्ग्रेट अल्वा, उपराष्ट्रपति पद की होंगी उम्मीदवार

विपक्षी पार्टियों ने मार्ग्रेट अल्वा (Margaret Alva) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. अल्वा पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं. वे उत्तराखंड समेत चार राज्यों की राज्यपाल भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा ही बनी थीं. ऐसे में उत्तराखंड से भी उनका खास नाता रहा है.

3-परफॉर्मेंस के हिसाब से मिलेगी थाना-चौकियों की जिम्मेदारी, SSP ने रिकॉर्ड तैयार करने के दिए निर्देश

राजधानी देहरादून में नए पुलिस कप्तान की एंट्री के साथ ही बेहतर टीम की तलाश भी शुरू हो गई है. अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड (policeman performance record) तैयार किया जाने लगा है और इसी आधार पर थाने और चौकियों में पोस्टिंग देने की तैयारी हो रही है.एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर (SSP Dilip Singh Kunwar) ने पुलिसकर्मियों की परफॉर्मेंस से जुड़े रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं खराब रिकॉर्ड वाले पुलिसकर्मियों को थाना और चौकियों का जिम्मा बिल्कुल भी नहीं दिया जाएगा.

4-उत्तराखंड में 1.84 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, शत प्रतिशत लोगों ने लगवाई पहली डोज

कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सूबे में अब तक 1.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज (uttarakhand corona vaccine) लगाई गई है. प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है. जो कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं अधिक है. भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव (Uttarakhand Amrit Mahotsav) के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज दी जा रही है.

5-नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, एक महिला समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बनभूलपुरा थाना (Haldwani Banbhulpura Police Station) क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने एक व्यक्ति पर रेप करने का आरोप लगाया है. नाबालिग जब घर पहुंची तो उसने मां को आपबीती बताई. पीड़िता की मां के तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज (haldwani minor rape case) कर लिया है.

6-टिहरी में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी एंबुलेंस, दो घायल

बीती रात टिहरी मेंथत्यूड़ भवान पेट्रोल पंप के पास एक एंबुलेंस सड़क पर पलट (Tehri ambulance vehicle accident) गई. हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को वाहन से बाहर निकाला.

7-कोटद्वार बेस अस्पताल में 2 साल की बच्ची की मौत, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप

बेस अस्पताल कोटद्वार में दो साल की बच्ची की मौत हो गई. मासूम की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि बच्ची को उल्टी और दस्त की शिकायत थी. जिसके चलते परिजन उसे कोटद्वार बेस अस्पताल लाए थे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

8- मार्ग्रेट अल्वा विपक्ष की ओर से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी, राउत बोले- शिवसेना देगी साथ
विपक्षी दलों ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद ने इसकी घोषणा की. अब इस पद के लिए जगदीप धनखड़ और अल्वा के बीच सीधा मुकाबला होगा. उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होना है.

9- आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम जारी, 99.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षा (ICSE 10th Class Exam) के नतीजे आज जारी कर दिए गए. चार छात्रों ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष पर स्थान बनाया.

10-राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड का भवन जर्जर, डर के साए में छात्र पढ़ने को मजबूर
उत्तरकाशी में राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड का भवन काफी जर्जर हो चुका है. बारिश में स्कूल की छत टपकने लगती है, जिससे पढ़ने वाले नौनिहाल डर के साए में पढ़ने को मजबूर है. 2015 में धन की कमी के कारण विद्यालय भवन आधा अधूरा ही बन पाया. तब से अधूरा भवन धूल फांक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details