उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - टॉप टेन न्यूज
उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी का अनूप शाह ने किया उद्घाटन. 12 साल बाद दौड़ी कोटद्वार-रथवढ़ाब-मैदावन-कांडा-ढिकाला मोटर मार्ग पर बसें, वन मंत्री ने किया शुभारंभ. KBC में डॉ. अनिल जोशी ने पर्यावरण पर व्यक्त की चिंता, 'बिग बी' भी हुए कायल. जम्मू कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मसूरी, गांवों का किया दौरा. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
- उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी का अनूप शाह ने किया उद्घाटन
आर्ट गैलरी को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार द्वारा रिंगोड़ा गांव में खोला गया है. जहां कॉर्बेट और उसके आसपास के जंगलों के वन्यजीवों की फोटो को आर्ट गैलरी में लगाया गया है. - 12 साल बाद दौड़ी कोटद्वार-रथवढ़ाब-मैदावन-कांडा-ढिकाला मोटर मार्ग पर बसें, वन मंत्री ने किया शुभारंभ
कोटद्वार-रथवढ़ाब-मैदावन-कांडा-ढिकाला मोटर मार्ग पर बसों का संचालन पुनः शुरू कर दिया. वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने मार्ग का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. - KBC में डॉ. अनिल जोशी ने पर्यावरण पर व्यक्त की चिंता, 'बिग बी' भी हुए कायल
कौन बनेगा करोड़पति में देश के जाने माने पद्मभूषण पर्यावरणविद् डॉ. अनिल जोशी और फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने हिस्सा लिया. इस, दौरान दोनों ने महानायक अमिताभ बच्चने के सवालों का बखूबी जवाब दिया और 25 लाख रुपए जीता. - जम्मू कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मसूरी, गांवों का किया दौरा
जम्मू-कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए मसूरी पहुंचा. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. - केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात, कहा- पूरी भव्यता के साथ होगा महाकुंभ
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कुंभ में साधु संतों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. - सिंचाई मंत्री महाराज ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, किसानों को मिलेगा लाभ
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने विकास नगर में जिन योजनाओं को शिलान्यास किया है. उनसे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. - मसूरी में जाम के झाम से लोग परेशान, पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई
क्रिसमस और वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. जिस वजह से मसूरी के मुख्य चौराहों पर जाम का झाम देखने को मिला. वहीं, जाम से निपटने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. - दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान, दुकानदार ने बताया शरारती तत्वों का हाथ
नैनीताल में टीवी रिपेयर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. - रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
श्यामपुर स्थित पुरानी हरिद्वारी मार्ग निर्माण को लेकर स्थानीय निवासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से यहां के निवासियों में आक्रोश है. - IIT रुड़की में फंडिंग के गलत इस्तेमाल का मामला, कोर्ट ने दिये जांच के आदेश
कोर्ट ने शिकायतकर्ता मेनपाल शर्मा की गुहार का संज्ञान लिया है. न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आईआईटी रुड़की में पैसों की गड़बड़ी की जांच को लेकर रुड़की पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं.