उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @10AM

प्रेदश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 पहुंच गई है. लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा के बाद सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानें 31 मई तक स्थगित कर दी गई हैं. पढ़िए सुबह 10 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news
uttarakhand-top-ten-news

By

Published : May 18, 2020, 10:01 AM IST

  • उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 93

उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी देहरादून में एक और महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 93 पहुंच गई है.

  • सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानें 31 मई तक स्थगित

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा के कुछ घंटे बाद भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 31 मई की मध्यरात्रि तक निलंबित कर दिया गया है.

  • LOCKDOWN 4.0 का उत्तराखंड पर क्या पड़ेगा असर

31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस रिपोर्ट के जरिए जानिए लॉकडाउन के चौथे चरण का उत्तराखंड के लोगों पर क्या असर पड़ेगा.

  • अहमदाबाद से 'घर वापसी' पर प्रवासी हुए खुश, बोले- थैंक्यू मुख्यमंत्री जी

1400 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन लालकुआं पहुंची. सकुशल अपने प्रदेश पहुंचने पर यात्रियों ने थैंक्यू मुख्यमंत्री जी बोलकर सीएम रावत का शुक्रिया अदा किया.

  • उत्तराखंड में लॉन्च किया गया UKBOCW एप

उत्तराखंड श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए UKBOCW नाम का एक विशेष एप तैयार किया गया है. इस एप में खुद को रजिस्टर कर पंजीकृत निर्माण श्रमिक कोरोना संकट के बीच 2000 रुपये की सहायता धनराशि हासिल कर सकते हैं. इसके लिए श्रमिकों को इस एप को डाउनलोड कर अपना आधार कार्ड और बैंक संबंधी जानकारियां उपलब्ध करानी होगी. जिसके बाद वे इसका लाभ उठा सकते हैं.

  • अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला

टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक के धनौल्टी-नागटिब्बा वन मोटरमार्ग पर अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले वन क्षेत्राधिकारी अनूप राणा और उनकी टीम पर 3 लोगों ने हमला कर वन दरोगा की वर्दी फाड़ डाली.

  • फरियादी की शिकायत पर पहुंची पुलिस से अभद्रता

काशीपुर में पुलिसकर्मी से अभद्रता और हाथापाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है तो वहीं दर्जन से ज्यादा अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

  • प्रदेश में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.58 और डीजल 64.21 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल के दाम 17 पैसे और डीजल के दाम में 4 पैसे की कमी आई है.

  • बढ़ने लगी सूरज की तपिश, कुछ जिलों में आज उमस से मिलेगी राहत

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही लोगों को तीखी गर्मी होने का अहसास भी होने लगा है. हालांकि सोमवार को कुछ पहाड़ी जिलों में लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिलने के आसार जरूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

  • रस्किन बॉंड का जन्मदिन कल, बच्चों को तोहफे में मिलेगी 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट'

रस्किन बॉंड कल जब मसूरी के घर में अपना जन्मदिन मनाएंगे तो बच्चों के हाथों में तोहफे के रूप में उनकी नई किताब 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट' होगी. उनके नजदीकी दोस्त और मसूरी में अरोड़ा कैंब्रिज बुक डिपो के मालिक सुनील अरोड़ा किताब का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं. रस्किन बॉंड की ये किताब उनके 86वें जन्मदिवस पर उनके नन्हें पाठकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details