उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन, बिना नेता प्रतिपक्ष के ही कार्यवाही शुरू, नंदा राजजात की तर्ज पर कुमाऊं में 'गोल्ज्यू संदेश यात्रा' की तैयारी, 25 अप्रैल को होगा आगाज,मंत्रियों को मिले अफसरों की CR लिखने का मौका: सतपाल महाराज, लापता युवक का नैनी झील में मिला शव, शिनाख्त को लेकर भी उलझी रही पुलिस, आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand Top  news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Mar 29, 2022, 1:01 PM IST

1-उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन, बिना नेता प्रतिपक्ष के ही कार्यवाही शुरू

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज से शुरू हो गई है.विधानसभा सत्र राज्यपाल ले. जनरल (से) गुरमीत सिंह के अभिभाषण से शुरू होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखानुदान सदन पटल पर रखेंगे. वहीं सत्र से पहले बीते दिन मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. विधानसभा सत्र में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने समेत सरकार के पांच साल के कार्यों पर चर्चा हो सकती है. वहीं विपक्ष सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

2-नंदा राजजात की तर्ज पर कुमाऊं में 'गोल्ज्यू संदेश यात्रा' की तैयारी, 25 अप्रैल को होगा आगाज

उत्तराखंड में आगामी 25 अप्रैल से 'गोल्ज्यू संदेश यात्रा' शुरू होने जा रही है. यात्री की तैयारियों को लेकर अपनी धरोहर सोसायटी ने वेबसाइट लांच की. इस दौरान मुहिम के मकसद को समझाया गया.यात्रा संचालन के लिए अध्यक्ष व सचिव द्वारा यात्रा संयोजक मंडल नियुक्त किया गया है. सचिव विजय भट्ट ने बताया कि अपनी धरोहर संस्था द्वारा सभी के सहयोग से उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़ी इस यात्रा को भव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा.

4-मंत्रियों को मिले अफसरों की CR लिखने का मौका: सतपाल महाराज

उत्तराखंड में सरकार के 8 कैबिनेट मंत्रियों के शपथ के बाद भी अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. उससे पहले सतपाल महाराज ने मांग की है कि मंत्रियों को अधिकारियों की सीआर लिखने का अधिकार मिलना चाहिए.

5-एक्शन में कांग्रेस, अकील अहमद को पार्टी से किया निष्कासित

कांग्रेस ने पार्टी के महासचिव अकील अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.अकील अहमद लगातार मीडिया में मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बयानबाजी कर रहे थे. साथ ही वह अपनी पार्टी के नेताओं पर भी तंज कसने से भी बाज नहीं आ रहे थे. जिस कारण पार्टी ने उन पर अनुशासत्मक कार्रवाई की है.

6-कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कलसिया पुल का किया निरीक्षण, 12 अप्रैल तक कार्य पूरा करने के दिये निर्देश

कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने बीते रोज हल्द्वानी से नैनीताल को जोड़ने वाले काठगोदाम-कलसिया पुल की मरम्मत का जायजा लिया. साथ ही कार्यदायी संस्था एनएच की गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने एचएच के अधिकारियों को यातायात सुचारू करने के लिए 12 अप्रैल तक की डेडलाइन दी है. 12 अप्रैल तक हर हाल में क्षतिग्रस्त पुल का कार्य किए जाने और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

7-योग नगरी की मनीषा ने योग में लहराया परचम, नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

ऋषिकेश की मनीषा नामदेव ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. वहीं, मनीषा नामदेव के गोल्ड जीतने पर तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. मनीषा ने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता और योग गुरुओं को श्रेय दिया है.

8-लापता युवक का नैनी झील में मिला शव, शिनाख्त को लेकर भी उलझी रही पुलिस

होली के बाद से लापता युवक का शव नैनी झील में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों के द्वारा सुबह तल्लीताल डांठ क्षेत्र में युवक का शव झील में तैरता हुआ देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाव के द्वारा झील से बाहर निकाला. जिसकी पहचान हरिनगर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है.

9-सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी उत्तराखंड की अदालतें, केंद्र ने जारी किया 5 करोड़ का बजट

उत्तराखंड की अदालतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 5 करोड़ रुपये का बजट पुलिस मॉडर्नाइजेशन विंग को जारी कर लिया है. पहले चरण में देहरादून और नैनीताल जनपद की अदालतों में 227 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं.

10-ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली

तीर्थ नगरीऋषिकेश में चारधाम यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नेशनल हाईवे की टीम लगातार अतिक्रमण हटाती हुई दिखाई दे रही है.एनएच की टीम जेसीबी मशीन लेकर हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी के पास पहुंची. यहां पहले से ही चिन्हित पक्के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमण के टूटने पर टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. मगर अतिक्रमणकारी की पुलिस की मौजूदगी होने के चलते एक न चली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details