उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

3 मई से शुरू होगी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, ऐसे पहुंचें दर्शन करने. चकरपुर में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस. रुद्रप्रयाग में शुरू होगी बाइक टैक्सी सुविधा, लोगों को मिलेगी सहूलियत. उत्तराखंड के इस ज्योतिषाचार्य ने की ऐसी भविष्यवाणी, सुनकर हरीश रावत और अखिलेश को नींद नहीं आएगी!. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Mar 7, 2022, 12:59 PM IST

1-3 मई से शुरू होगी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2022 की तिथियां घोषित हो चुकी हैं. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. इसके बाद केदारनाथ और फिर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. पिछले दो साल कोरोना के कारण चारधाम यात्रा फीकी रही थी. इस बार चारधाम यात्रा में रंग जमने की उम्मीद है.

2-चकरपुर में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

चकरपुर क्षेत्र में हाईवे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक के सिर पर चोट के निशान के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.

3-रुद्रप्रयाग में शुरू होगी बाइक टैक्सी सुविधा, लोगों को मिलेगी सहूलियत

रुद्रप्रयाग में पर्यटन विभाग ने नगर क्षेत्र में बाइक टैक्सी सुविधा शुरू करने की कवायद की है, जिससे लोगों का सफर आसान होगा. आए दिन कलेक्ट्रेट और विकास भवन जाने के लिए लोगों को टैक्सी बुक करानी पड़ती है, जिससे लोगों को निजात मिलेगी.

4-उत्तराखंड के इस ज्योतिषाचार्य ने की ऐसी भविष्यवाणी, सुनकर हरीश रावत और अखिलेश को नींद नहीं आएगी!

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में साबली गांव निवासी ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने जो भविष्यवाणी की है, उसे सुनकर हरीश रावत और यूपी में अखिलेश यादव को नींद नहीं आएगी. बहुगुणा का कहना है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के सितारे काफी अच्छे हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली देखी है. उनकी ग्रह चाल इस समय काफी अच्छी चल रही है. उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से भाजपा की सरकार बनेगी. उत्तराखंड के अलावा अन्य चारों राज्यों में भी भाजपा ही सरकार बनाने जा रही है.

5-यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुई iFUEL Mobile Van, ऋतु खंडूरी ने किया उद्घाटन

कोटद्वार के पौखाल क्षेत्र में विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने आई फ्यूल मोबाइल वैन का उद्घाटन किया. आई फ्यूल मोबाइल वैन से ग्रामीणों को पेट्रोल और डीजल की किल्लत से निजात मिल पाएगी. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है. विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि क्षेत्र में चालकों को पेट्रोल-डीजल न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसलिए आई फ्यूल मोबाइल वैन शुरू की गई है.

6-80 महिलाओं को मिला आंदोलनकारी गौरव सम्मान, राज्य आंदोलनकारी मंच ने किया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलन में मातृशक्ति के त्याग, बलिदान व संघर्ष को देखते हुए 80 महिलाओं को सम्मानित किया है. यह कार्यक्रम रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

7-सिडकुल में नौकरी के लिए इंटरव्यू देना चाहती थी महिला, परिजनों ने रोका तो कर ली आत्महत्या

हरिद्वार कोतवाली ज्वालपौर क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला नौकरी करना चाहती थी और उसे साक्षात्कार देने जाना था.

8-चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, कांग्रेस ने बताया 'कुख्यात'

देहरादून में सोमवार को होने वाली बीजेपी की अहम बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंच चुके हैं. पहुंचते ही उन्होंने सीएम धामी, मदन कौशिक और निशंक के साथ बैठक की है.

9-कुमाऊं में छाया होली का खुमार, जगह-जगह जम रही महफिल

आजकल कुमाऊं में बैठकी होली की धूम देखी जा रही है. हल्द्वानी और नैनीताल में जगह-जगह बैठकी होली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शहर के होल्यार होली गायन के माध्यम से महफिल जमा रहे हैं और होली महोत्सव का लुत्फ उठा रहे हैं. कुमाऊं में होली गायन की परंपरा काफी समृद्ध है, जो अतीत से चली आ रही है.

10-हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां शुरू, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने लिया यात्रा मार्ग का जायजा

गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर इन दिनों भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है. ऐसे में गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने उन्होंने 418 इंजीनियर कोर के जवानों को बर्फ हटवाने के लिए पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details