उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - ईटीवी भारत उत्तराखंड की ताजा खबर

Uttarakhand election: विधायकों के 'भितरघात' के आरोपों से BJP की बढ़ीं मुश्किलें, पार्टी असहज. तुंगनाथ मंदिर में जमी पांच फीट बर्फ, मुश्किल रास्तों को पार कर पहुंच रहे सैलानी. द्रोणनगरी में है गौतम ऋषि की तपस्थली, यहां बही थी उल्टी गंगा, वीर हनुमान का भी हुआ था जन्म. NIT उत्तराखंड में पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू, ऑनलाइन होगी संचालित. पौड़ी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में फिर दिखे गुलदार, लोगों में दहशत. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 21, 2022, 12:58 PM IST

1-Uttarakhand election: विधायकों के 'भितरघात' के आरोपों से BJP की बढ़ीं मुश्किलें, पार्टी असहज

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों के द्वारा खुले आम भितरघात के आरोप लगाने से राज्य की सत्ताधारी पार्टी में खलबली मची हुई है.

2-तुंगनाथ मंदिर में जमी पांच फीट बर्फ, मुश्किल रास्तों को पार कर पहुंच रहे सैलानी

प्रदेश में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कई फीट बर्फ जमी हुई है. जहां की खूबसूरत तस्वीरें सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. वहीं विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ धाम में सैलानी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

3-द्रोणनगरी में है गौतम ऋषि की तपस्थली, यहां बही थी उल्टी गंगा, वीर हनुमान का भी हुआ था जन्म

द्रोणनगरी देहरादून में गौतम ऋषि की तपस्थली है. यहां गौतम ऋषि के आह्वान पर गंगा नदी विपरीत दिशा में बही थी. इसके साथ ही यह जगह इसलिए भी प्रसिद्ध है कि यहां पवनपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था.

3-कोटद्वार: धुमाकोट-भौन सड़क मार्ग पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक घायल

कोटद्वार में धुमाकोट-भौन सड़क मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में चालक घायल हो गया है. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

4-श्रीनगर: NIT उत्तराखंड में पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू, ऑनलाइन होगी संचालित

एनआईटी उत्तराखंड में छात्रों के वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है. यह कार्यशाला पांच दिनों तक ऑनलाइन संचालित की जा रही है.

5-फांसी की सजा पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा है मामला

उत्तराखंड हाईकोर्ट आज नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले पर निचली अदालत से फांसी की सजा पाए दोषी की अपील पर सुनवाई करेगा. देहरादून के त्यूणी में 2 फरवरी 2016 को एक नेपाली मूल की युवती की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच में मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार किया था.

6-कंचनपुर छोई में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रात भर पहरा देने को मजबूर

रामनगर के कंचनपुर छोई में हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

7-बेरीनाग और चौकोड़ी के हजारों परिवारों को नहीं मिला भूमि का मालिकाना हक, नई सरकार से हैं उम्मीदें

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग और चौकोड़ी के लोगों को दशकों से जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. आज भी यहां की जमीन टी स्टेट के नाम दर्ज है. करीब 20 हजार की आबादी वाले इन दोनों इलाकों के लोग सालों से सरकार से मालिकाना हक मांग रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नही रेंगी. अब यहां के लोगों को नई सरकार से उम्मीदें हैं.

8-लालकुआं में नाबालिग से दुष्कर्म, पूरे क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

नाबालिग को घर में अकेले पाकर किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. काम से लौटे माता-पिता को नाबालिग बदहवास अवस्था में पड़ी मिली, बच्ची को तुरंत एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती किया गया.जहां चिकित्सकों से पता चला कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है.

9-शोध में खुलासाः उत्तराखंड की बदरी गाय के दूध में है पोषक तत्वों का भंडार, बढ़ रही आय

दूध को अक्सर संपूर्ण आहार कहा जाता है. दूध में कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं. कोरोना काल में दूध की डिमांड बहुत बढ़ गई है. उत्तराखंड की बदरी गायों के दूध, दही, मक्खन और घी को तो पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है. एक शोध में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि उत्तराखंड की बदरी गाय का दूध a2 टाइप होता है. इसके बाद से उत्तराखंड के पहाड़ी घी की डिमांड अब विदेशों से भी आ रही है.

10-पौड़ी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में फिर दिखे गुलदार, लोगों में दहशत

पौड़ी जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में एक बार फिर गुलदार दिखाई देने से लोग खौफजदा हैं. लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदारों को पकड़ने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details