उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

देहरादून पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, परेड ग्राउंड में करेंगे रैली. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा. स्वास्थ्य विभाग की आज महत्वपूर्ण बैठक, कोरोना के कारण स्कूल बंद करने का हो सकता है फैसला. मवेशियों के लिये चारापत्ती लेने गई बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jan 3, 2022, 12:58 PM IST

1-उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महाभियान की शुरुआत की. उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है. पहले चरण में ये वैक्सीनेशन कैंपेन एक हफ्ते चलेगा.

2-कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

उत्तराखंड कांग्रेस में 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच सौ से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है. वहीं, पहली बैठक में ही 45 दावेदारों के नाम फाइनल भी कर लिए गए हैं.

3-मवेशियों के लिये चारापत्ती लेने गई बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर

मरखोड़ा गांव की रहने वाली 52 वर्षीय कांती देवी मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई थी. इसी बीच महिला पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया. वहीं, महिला की चीख पुकार सुन आसपास की महिलाएं मौके पर पहुंची. जिन्हें देख भालू वहां से भाग गया.

4-संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला एमबीबीएस के छात्र का शव

बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता दोनों शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने पुणे के मेडिकल कॉलेज में प्रियांशु का दाखिला करवाया था. हालांकि, वह अभी कॉलेज नहीं गया था.

5-स्वास्थ्य विभाग की आज महत्वपूर्ण बैठक, कोरोना के कारण स्कूल बंद करने का हो सकता है फैसला

उत्तराखंड सरकार नागरिकों को कोरोना से बचाने के हरसंभव उपाय कर रही है. आज से प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसके बीच उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक (Health Department meeting at Uttarakhand Secretariat) होगी. बैठक के बाद सरकार राज्य के विद्यालयों को फिर बंद करने का फैसला ले सकती है.

6-कांग्रेस के एक परिवार, एक टिकट फॉर्मूले पर छाया संकट, हरीश रावत के घर से 4 टिकटों की मांग

कांग्रेस पार्टी अनेक बार कह चुकी है कि एक परिवार से एक व्यक्ति को ही टिकट मिलेगा. इसके बावजूद उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर लीडर हरीश रावत का परिवार ही इस नियम को तोड़ने की जीतोड़ कोशिश में लगा है. हरीश रावत के बेटे और बेटी खुद के लिए टिकट की मांग पर अड़े हैं. वहीं यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह भी अपने बेटों के लिए टिकट चाहते हैं.

7-कैंटीन का संचालन कर रही महिलाएं, अपनाया स्वरोजगार और बनीं आत्मनिर्भर

हल्द्वानी के पवलगढ़ में स्वयं सहायता समूह की 26 महिलाएं कैंटीन (Women running canteen in Pawalgarh) का संचालन कर रही हैं. इससे महिलाएं रोजाना 500 रुपये से लेकर 1 हजार तक आमदनी कर रही हैं. कैंटीन का संचालन कर महिलाओं में काफी खुशी है.

8-हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच की SIT जांच के आदेश, 5 सदस्यीय टीम गठित, 9 पर केस

हरिद्वार धर्म संसद में कथित भड़काऊ भाषण (Dharma Sansad Hate Speech Case) मामले में जांच के लिए एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल (DIG Garhwal Karan Singh nagnyal) का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर ताजा अपडेट ये है कि इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

9-देहरादून पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, परेड ग्राउंड में करेंगे रैली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच चुके हैं. केजरीवाल की परेड ग्राउंड में रैली है. बताया जा रहा है कि अपने उत्तराखंड के छठवें दौरे में अरविंद केजरीवाल एक और गारंटी दे सकते हैं. अरविंद केजरीवाल की चुनावी गारंटी पहले ही उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी हैं.

10-ओमीक्रोन के बीच चुनाव स्थगित करने की याचिका, आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियां जारी हैं. रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में रैलियों से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है. इसी कड़ी में नैनीताल हाईकोर्ट में विधानसभा चुनाव स्थगित करने की याचिका पर आज सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details