उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड भंग किया, तीर्थ पुरोहितों ने जताया सीएम का आभार. आखिर क्यों देवस्थानम बोर्ड का तीर्थ पुरोहित कर रहे थे विरोध, जानें पूरी कहानी. PM की रैली में परेड ग्राउंड में मौजूद रहने वाले सभी कर्मियों का होगा कोरोना टेस्ट, डीएम ने दिए निर्देश. रामपुर बॉडर पर कोरोना सैंपलिंग को लेकर तालमेल का अभाव, स्वास्थ्य विभाग की टीम परेशान. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 30, 2021, 12:58 PM IST

1-उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड भंग किया, तीर्थ पुरोहितों ने जताया सीएम का आभार

उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है. बता दें, चारों धामों के तीर्थ पुरोहित लंबे समय से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे थे. साल 2022 में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.

2-आखिर क्यों देवस्थानम बोर्ड का तीर्थ पुरोहित कर रहे थे विरोध, जानें पूरी कहानी

तीर्थ पुरोहित समाज लगातार चारधाम देवस्थानम बोर्ड को हटाए जाने की मांग कर रहा था. सरकार के आश्वासनों के बाद भी पुरोहितों ने आंदोलन तेज कर दिया था और सरकार को चुनाव 2022 में नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दे डाली थी. लगातार बढ़ रहे विरोध को देखते हुए सीएम धामी ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया है. आखिर देवस्थानम बोर्ड की क्या है कहानी, आइए जानते हैं.

3-PM की रैली में परेड ग्राउंड में मौजूद रहने वाले सभी कर्मियों का होगा कोरोना टेस्ट, डीएम ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे को लेकर शासन और प्रशासन अलर्ट पर है. देहरादून जिलाधिकारी ने 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली में मौजूद रहने वाले सभी कर्मियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं.

4-रामपुर बॉडर पर कोरोना सैंपलिंग को लेकर तालमेल का अभाव, स्वास्थ्य विभाग की टीम परेशान

कोरोना की जांच के लिए रामपुर बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है, लेकिन पुलिस का एक भी सिपाही नहीं होने से डॉक्टरों को भारी परेशानी हो रही है. जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपलिंग नहीं कर पा रही है.

5-केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने पत्नी के साथ फोटो की शेयर, मसूरी में पहली मुलाकात का किया जिक्र

बीते रविवार को मसूरी पहुंचे केंद्रीय केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें पुरी ने उन दिनों को याद किया है जब हरदीप सिंह पुरी पहली बार लक्ष्मी पुरी से मसूरी में मिले थे.

6-भाजपा में शामिल होने को लेकर किशोर उपाध्याय ने दिया बयान, कहा- भविष्य किसने देखा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आगामी उत्तराखंड दौरे को लेकर किशोर उपाध्याय के भाजपा में जाने को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. जिसका जवाब किशोर उपाध्याय ने गोलमोल ढंग से दिया.

7-रेल यात्री सफर के दौरान अब ले सकेंगे वेज, चिकन बिरयानी का भी स्वाद, इतना रखा गया दाम

ट्रेन में अब वेज बिरयानी और चिकन बिरयानी को स्टैंडर्ड मील के मैन्यू में शामिल कर लिया गया है. रेलवे बोर्ड के अनुसार यात्रियों को वेज बिरयानी 80 और एग बिरयानी के लिए 90 रुपये देने होंगे, साथ ही चिकन बिरयानी के लिए 110 रुपये का मूल्य निर्धारित किया गया है.

8-युवा मतदाताओं को लुभाने में लगी भाजपा, जोड़ने के लिए भाजपायुमो चलाएगा अभियान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में अब कुछ ही समय बचा है. जिससे देखते हुए भाजपा अपनी चुनावी जीत को आसान बनाने के लिए अनुषांगिक संगठनों की मदद ले रही है. जिसके तहत पार्टी द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर जनता को लुभाने का काम किया जा रहा है.

9-कोरोना मरीज की सूचना ना देना निजी लैब को पड़ा भारी, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

निजी लैब को स्वास्थ्य विभाग टीम को एक कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी ना देना महंगा पड़ गया. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब का यूजर पासवर्ड लॉक कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

10-प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

परिजनों ने शादी करने से इनकार किया तो प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details