उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे की खबरें

हरिद्वार की ट्रेजरी में तैनात सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या. हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत. लक्सर में दिखा 20 फुट लंबा अजगर, ग्रामीण हुए खौफजदा. रुद्रपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, गैरहाजिर होने पर अधिकारी का रोका वेतन. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 18, 2021, 12:59 PM IST

1-हरिद्वार की ट्रेजरी में तैनात सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

हरिद्वार में ट्रेजरी वार्ड में तैनात सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

2-हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत

लालकुआं से रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. वहीं, इस घटना के बाद से अन्य हाथी रेलवे ट्रैक पर ही खड़े हो गए.

3-लक्सर में दिखा 20 फुट लंबा अजगर, ग्रामीण हुए खौफजदा

लक्सर के सुखपाल कॉलोनी के गोवर्धन पुर रोड में 20 फुट लंबा विशालकाय अजगर दिखने से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे तक चले सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया.

4-रुद्रपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, गैरहाजिर होने पर अधिकारी का रोका वेतन

रुद्रपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने 55 से अधिक शिकायतें और समस्याओं को डीएम के सामने रखी. डीएम ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया.

5-रुड़की अस्पताल में जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र पोर्टल ठप, लोग परेशान

रुड़की सिविल अस्पताल का जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र पोर्टल एक महीने से काम नहीं कर रहा है. जिस कारण लोगों को आए दिन हॉस्पिटल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. ऐसे में करीब 300 से ज्यादा जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र अभीतक नहीं बन पाए हैं.

6-रामनगर: कालाढूंगी में इको ब्रिज बनने से कम हुई दुर्घटनाएं, वन विभाग ने जताई खुशी

छोटे जीवों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए वन विभाग की ओर से कालाढूंगी रेंज में इको ब्रिज बनाया गया था. जो सार्थक साबित हो रहा है. इको ब्रिज के बनने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है.

7-उत्तराखंड शासन में 43 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड शासन ने 43 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. वहीं, देर रात जारी इस आदेश में कई अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया गया है.

8-दयारा बुग्याल में मनाया गया 'बटर फेस्टिवल', दही और मक्खन से खेली गई होली

11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) की धूम रही. जिसका स्थानीय लोग सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं.

9-HNB गढ़वाल विवि में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में इच्छुक छात्रा-छात्राएं विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

10-विकासनगर: बारिश में कच्चे मोटर मार्ग बने जानलेवा, हो सकती है दुर्घटना

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग जहां बाधित है तो वहीं, लोगों के लिए कच्चे मोटर मार्गों में भी सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details