उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज 1 बजे की

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड को दी 6 पुलों की सौगात. डेढ़ घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल, कई इलाकों में जलभराव. उत्तरकाशी: जेई के सरकारी आवास में देर रात लगी आग, 6 लोग बाल-बाल बचे. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jun 28, 2021, 1:01 PM IST

1-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड को दी 6 पुलों की सौगात

आज लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तराखंड को 6 पुलों की सौगात दी है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है.

2-डेढ़ घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल, कई इलाकों में जलभराव

हल्द्वानी में डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. शहर के कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं.

3-उत्तरकाशी: जेई के सरकारी आवास में देर रात लगी आग, 6 लोग बाल-बाल बचे

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के बीचों बीच लोक निर्माण विभाग एक जेई के सरकारी आवास में आग लग गई. आग में लाखों के नुकसान की आशंका है.

4-देहरादून में लोन के नाम पर एप के जरिए लाखों की ठगी, आप भी रहें सतर्क

राजधानी देहरादून में एप के जरिए लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है. वहीं, एक व्यक्ति से स्कूटी खरीदने के नाम पर 69 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है.

5-श्रीनगर: दो विभागों में फंसा केवी लाइन अंडरग्राउंड करने का कार्य

रुद्रप्रयाग और पौड़ी जनपद को जाने वाली -132 केवी लाइन को श्रीनगर में अंडरग्राउंड किया जा रहा था. जिसका कार्य शुरू हो गया है. लेकिन यह कार्य संयुक्त अस्पताल और रेलवे विकास निगम में सामंजस्य न होने के चलते कुछ समय के लिए अधर में लटक गया है.

6-नाग-नागिन के इस अंदाज ने लोगों को किया रोमांचित, देखें वीडियो

हल्द्वानी में एक खेत में सांपों के जोड़ों को रोमांस करते देखा गया. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

7-15 दिन के भीतर जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ने संकेत दिए गए हैं कि अगले 15 दिनों के अंदर 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

8-उत्तराखंड में 6 जुलाई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, वीकेंड पर खुलेंगे पर्यटन स्‍थल

उत्तराखंड में 6 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाया गया. 6 जुलाई तक बढ़ाए गए कोविड-19 कर्फ्यू को लेकर कुछ ही देर में SOP जारी कर दी जाएगी.

9-2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री

जाने-माने अंकशास्त्री पंकज कलखुडिया ने सीएम तीरथ सिंह रावत की कुर्सी को लेकर भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार तीरथ सिंह रावत साल 2022 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. तो वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की कुर्सी जाने की संभावना है.

10-BJP की बैठक में कर्मकार बोर्ड पर भी 'चिंतन', चुफाल उठा सकते हैं मुद्दा

जानकारी के अनुसार चिंतन बैठक के दौरान कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को हटाने के लिए कुछ मंत्री लामबंद हो सकते हैं. बड़ी बात यह है कि इस बार यह मुद्दा हरक सिंह रावत की जगह बिशन सिंह चुफाल उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details