उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 3PM

2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ निर्माण कार्यों का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेलाधिकारियों ने जायजा लिया. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खेलो इंडिया के तहत 8 एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन किया.

uttarakhand news
uttarakhand news

By

Published : Dec 23, 2020, 3:00 PM IST

रिजिजू ने खेलो इंडिया के तहत 8 एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन किया

नागालैंड के अलावा KISCI के ये केन्द्र कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा और तेलंगाना में हैं. इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारत में खेल संस्कृति विकसित करना चाहती है.

अखाड़ा परिषद ने सुस्त कुंभ निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी, सीएम से लगाई गुहार

2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ निर्माण कार्यों का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेलाधिकारियों ने जायजा लिया. वहीं, निर्माण कार्यों की सुस्त रफ्तार देख महंत नरेंद्र गिरि ने जताई नाराजगी.

सुविधाओं से लैस हुआ रुड़की सिविल अस्पताल, मरीजों को मिलेगी राहत

रुड़की सिविल अस्पताल को भी प्राइवेट अस्पतालों की तरह सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.

शीतकालीन सत्र: विपक्षी विधायक धान और माल्टा लेकर पहुंचे विधानसभा, सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
उत्तराखंड शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्षी विधायक धान और माल्टा लेकर विधानसभा पहुंचे. आज सत्र के तीसरे और आखिरी दिन सदन के अंदर भ्रष्टाचार का मुद्दा अहम रहने वाला है. इसके साथ ही आज सदन में 4 विधेयक पारित होंगे.

उत्तराखंड PCSJ परीक्षा में प्रिया साह ने हासिल की 8वीं रैंक, मां को दिया सफलता का श्रेय
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की होनहार छात्रा प्रिया साह पीपुल्स काउंसिल पीसीएसजे एग्जाम पास कर जज बन गई हैं. उत्तराखंड पीसीएसजे में प्रिया ने आठवीं रैंक हासिल की है.

कोरोनाकाल में उत्तराखंड पुलिस हुई मालामाल, वसूला 19 करोड़ का जुर्माना
पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत मार्च माह से 14 अक्तूबर 2020 तक पुलिस ने प्रदेश भर में कोरोना उल्लंघन के 5 लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े और 19 करोड़ 3 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

HC ने देहरादून जिला न्यायालय जज को किया सस्पेंड, ये है पूरा मामला
देहरादून जिला न्यायालय के जज प्रशांत जोशी को नैनीताल हाईकोर्ट ने निलंबित कर दिया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल के हस्ताक्षरों से जारी आदेश के तहत जिला जज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

ऑनलाइन शिकायत निस्तारण के दौरान DGP ने पुलिस अधिकारी को किया निलंबित
पहली ऑनलाइन शिकायत सुनवाई में डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा एक्शन लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार पुलिस अधिकारी को निलंबित किया.

DGP ने प्रत्येक साल 50 इनामी अपराधियों को पकड़ने का रखा लक्ष्य
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने 5 हजार रुपए से अधिक के इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ को भी जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही साल भर में 50 इनामी अपराधियों को पकड़ने का लक्ष्य रखा है.

छात्रा से छेड़खानी मामले में बाल आयोग ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा समन
राजधानी राजकीय इंटर कॉलेज माजरी माफी की छात्रा से छेड़खानी मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने देहरादून माध्यमिक शिक्षा निदेशक को समन जारी कर 28 दिसंबर पेश होने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details