उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

सल्ट उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन CM तीरथ ने लगाया जोर. रुड़की में बन रही थी नकली दवाई, फैक्ट्री सील. प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज डिजी-लॉकर से उपलब्ध कराएंगे डिग्रियां. CBSE के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पा रहे अटल उत्कृष्ट विद्यालय. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Apr 15, 2021, 7:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. सल्ट उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन CM तीरथ ने लगाया जोर
    सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी महेश सिंह जीना के समर्थन में सीएण तीरथ सिंह रावत ने चुनावी सभा को संबोधित किया.
  2. रुड़की में बन रही थी नकली दवाई, फैक्ट्री सील
    भगवानपुर औधोगिक क्षेत्र स्थित अल्ट्रॉनेट नामक एक कंपनी में नकली दवाई बनाने का काम किया जा रहा है. सूचना पर ड्रग्स इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंपनी पर छापामार कार्रवाई, नकली दवाइयां बरामद की.
  3. प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज डिजी-लॉकर से उपलब्ध कराएंगे डिग्रियां
    डिग्री कॉलेज के छात्रों को अब अपनी डिग्रियां लेने के लिए कॉलेज का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय अब डिजी-लॉकर के माध्यम से छात्रों को उनकी डिग्रियां उपलब्ध कराएंगे.
  4. CBSE के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पा रहे अटल उत्कृष्ट विद्यालय, 24 स्कूलों पर उठे सवाल
    राज्य सरकार की ओर से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के तौर पर प्रदेश के 189 विद्यालयों का चयन किया गया है, लेकिन स्थिति कुछ यह है कि प्रदेश के इन चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में से कई विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं.
  5. 4G नेटवर्क से जुड़ेगा महाविद्यालय उफरैंखाल, धन सिंह रावत करेंगे शुभारंभ
    16 अप्रैल 2021 को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जनपद पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्र उफरैंखाल राजकीय महाविद्यालय में 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का विधिवत शुभारंभ करेंगे.
  6. अरुणेंद्र चौहान होंगे नए ITDA निदेशक, रणजीत सिन्हा की छुट्टी
    उत्तराखंड शासन ने तीन अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. शासन द्वारा आईपीएस अधिकारी रणजीत सिन्हा से प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन और निदेशक आईटीडीए की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिवालय मित्र सेवा के अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान को दी गई है.
  7. हल्द्वानी: वन विभाग ने फरार वन तस्करों के घर की कुर्की
    वन विभाग ने पहली बार लंबे समय से फरार चल रहे वन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कुख्यात वन तस्कर जसपाल सिंह उर्फ जस्सा समेत तीन के घर की कुर्की की है.
  8. शिक्षा विभाग में जल्द होंगे बंपर प्रमोशन, शासन से आदेश जारी होने का इंतजार
    अपर निदेशक के रिक्त चल रहे नौ पदों पर डीपीसी की दौड़ में 23 अधिकारी शामिल है. अपर निदेशक पद की डीपीसी में चयन का आधार जेष्ठता के स्थान पर रखा गया है.
  9. कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
    मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.
  10. केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही हवाई टिकटों की बंपर बुकिंग
    चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी मई महीने से यात्रा का आगाज होने जा रहा है. इसी कड़ी में केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details