6-समाज ठुकरा देता है जिन रोगियों को, दिव्य प्रेम सेवा मिशन देता है उन्हें सहारा
कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाले दिव्य प्रेम सेवा मिशन को 25 साल पूरे होने वाले हैं. जिसके लिए 27 मार्च को एक विशेष कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
7-Niranjanpur Vegetable Market: दून में आज सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर, लोगों को राहत
आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में आज सब्जियों और फलों के साथ-साथ राशन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. आज फ्रासबीन थोक में ₹40 जबकि फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, हरी मिर्च ₹90 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, थोक में आलू ₹15 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है.
8-मारपीट मामले में ग्रामीण मुखर, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चमोली में होली के बाद नहाने को लेकर हुई मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
9-उत्तराखंड को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, CM फेस पर मंथन जारी
आज उत्तराखंड में सीएम फेस पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा. विधानमंडल दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.
10-हल्द्वानी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ
हल्द्वानी में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि घर के लोग होली मनाने बरेली गए हुए थे, तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.