उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड सुबह की खबर

कार्यवाहक सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को दी बधाई, फाइनल में जीत के लिए दी शुभकामनाएं. विश्व गौरैया दिवस: कोटद्वार के दिनेश की मेहनत रंग लाई, चहकने लगी गौरैया. आंचल डेयरी मार्केट में जल्द लॉन्च करेगा आइसक्रीम और लस्सी, पर्यटक उठाएंगे लुत्फ. ऋषिकेश: होली के दिन गंगा घाट पर शराब पीते दिखे पर्यटक, वीडियो वायरल. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 20, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 11:15 AM IST

1-कार्यवाहक सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को दी बधाई, फाइनल में जीत के लिए दी शुभकामनाएं

कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई और फाइनल मैच में जीत के लिए शुभकामनाएं दी है.

2-विश्व गौरैया दिवस: कोटद्वार के दिनेश की मेहनत रंग लाई, चहकने लगी गौरैया

कुछ दशक पहले घर के आंगन में फुदकने वाली गौरैया अब मानवीय गलतियों के कारण अब विलुप्त होने के कगार पर है. इसका मुख्य कारण प्रदूषण और नई कॉलोनियों, कटते पेड़ों और फसलों में कीटनाशकों के छिड़काव है.ऐसे में कोटद्वार के नंदपुर गांव के रहने वाले शिक्षक दिनेश कुकरेती अध्यापन कार्य के साथ-साथ गौरेया के संरक्षण का भी काम करते हैं. दिनेश कुकरेती पिछले 15 साल से गौरेया के संरक्षण का काम कर रहे हैं. गौरैया के लिए दिनेश घोंसला खुद ही बनाते हैं. अभी तक विभिन्न राज्यों में 1600 घोंसला और क्षेत्र में करीब 500 घोंसला लगा चुके हैं.

3-आंचल डेयरी मार्केट में जल्द लॉन्च करेगा आइसक्रीम और लस्सी, पर्यटक उठाएंगे लुत्फ

उत्तराखंड आंचल डेयरी जल्द मार्केट में आइसक्रीम और लस्सी उतारने जा रही है.अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आंचल आइसक्रीम और लस्सी बाजार में लॉन्च की जाएगी. जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं तक अच्छी क्वालिटी की लस्सी और आइसक्रीम उपलब्ध कराना है.

4-ऋषिकेश: होली के दिन गंगा घाट पर शराब पीते दिखे पर्यटक, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटक होली के दिन ऋषिकेश में गंगा किनारे शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों पर्यटकों को डांटा और आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस से गंगा घाटों पर सुबह शाम गश्त करने की मांग की है, जिससे लोगों की आस्था को चोट न पहुंचे.

5-चौकी इंचार्ज के डूबने से मौत पर अपनों को नहीं हो रहा यकीन, कई युवाओं को सिखाई थी तैराकी

काशीपुर निवासी काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज अमरपाल की गौला बैराज ने डूबने से मौत हो गई थी. आकस्मिक इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि अमरपाल एक अच्छा तैराक था. इसके बावजूद अमरपाल के डूबने से मौत होने से हर कोई हैरान है.

6-समाज ठुकरा देता है जिन रोगियों को, दिव्य प्रेम सेवा मिशन देता है उन्हें सहारा

कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाले दिव्य प्रेम सेवा मिशन को 25 साल पूरे होने वाले हैं. जिसके लिए 27 मार्च को एक विशेष कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

7-Niranjanpur Vegetable Market: दून में आज सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर, लोगों को राहत

आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में आज सब्जियों और फलों के साथ-साथ राशन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. आज फ्रासबीन थोक में ₹40 जबकि फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, हरी मिर्च ₹90 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, थोक में आलू ₹15 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है.

8-मारपीट मामले में ग्रामीण मुखर, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

चमोली में होली के बाद नहाने को लेकर हुई मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

9-उत्तराखंड को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, CM फेस पर मंथन जारी

आज उत्तराखंड में सीएम फेस पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा. विधानमंडल दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.

10-हल्द्वानी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ

हल्द्वानी में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि घर के लोग होली मनाने बरेली गए हुए थे, तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Last Updated : Mar 20, 2022, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details