1-भारत-चीन सीमांत क्षेत्र में धौली गंगा पर बन रही झील, बड़े खतरे का संकेत
इस झील क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लौटे हिमालयी पारिस्थितिकी के जानकार अतुल सती ने बताया कि यह कृतिम झील लगभग 20 से 30 मीटर लंबी व 15 से 20 मीटर चौड़ी है.
2-युवती के साथ दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और नशे की हालत में आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
3-HNB गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों में खुशी, जमकर की आतिशबाजी
चएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर (HNB Garhwal University srinagar) में छात्रसंघ चुनाव कराये जाने कि मांग को लेकर छात्र काफी समय से आंदोलनरत थे, अब छात्रों की मांग पूरी हो गई है. जिससे छात्रों में खुशी का माहौल है.
4-कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का दावा, अगले साल बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उधम सिंह नगर के 9 सीटों पर बीजेपी की भारी जीत होगी और अगले साल पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
5-बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, चमोली में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिनों से बर्फबारी जारी है. जिससे निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. केदारनाथ में बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गया है. वहीं, चमोली के सीमांत गांव नीती, बम्पा, कैलाशपुर से ताजी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं. तो वहीं, बदरी धाम सहित हेमकुंड और फूलों की घाटी में भी बर्फबारी हो रही है.