उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

शीतकाल के लिए बंद हुए मद्महेश्वर के कपाट, अब 6 महीने ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा अर्चना. मसूरी में पर्यटक ने चलाई गोली, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट. बारात आने से पहले थाने पहुंची दुल्हन, पुलिस से बोली- नहीं करनी शादी. टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी, ड्राइवर समेत दो लोग लापता. विकास को आइना दिखा रहीं जर्जर सड़कें, यहां वाहन तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल. गढ़वाल विवि: UG फर्स्ट ईयर की ऑफलाइन क्लास 3 दिसंबर से होगी शुरू. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 22, 2021, 11:02 AM IST

1-शीतकाल के लिए बंद हुए मद्महेश्वर के कपाट, अब 6 महीने ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा अर्चना

आज (22 नवंवर सोमवार) द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद हो गए. वहीं, 25 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी.

2-मसूरी में पर्यटक ने चलाई गोली, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट

मसूरी माल रोड पर रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई है, जब एक पर्यटक ने स्थानीय व्यक्ति पर पिस्टल तानते हुए हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग करने के बाद पर्यटक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच वनवे को लेकर विवाद हुआ था.

3-बारात आने से पहले थाने पहुंची दुल्हन, पुलिस से बोली- नहीं करनी शादी

हरिद्वार में शादी के कुछ घंटे पहले दुल्हन कनखल पुलिस पहुंची गई. दुल्हन को थाने में देख सब हैरान हो गए और उससे थाने आने की वजह जानी.

4-टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी, ड्राइवर समेत दो लोग लापता

चमोली में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. मठ-बेमरु मोटर मार्ग पर बेमरु गांव के पास टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई. टाटा सूमो का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति लापता बताया जा रहे है.

5-विकास को आइना दिखा रहीं जर्जर सड़कें, यहां वाहन तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल

हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को सड़क की वजह से रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खेलडी से सिकरोड़ा गांव तक जाने वाली सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि यहां पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है.

6-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिसंबर में आएंगे उत्तराखंड, निकालेंगे रथयात्रा

समाजवादी पार्टी भी उत्तराखंड में आगामी चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसी को लेकर आज हल्द्वानी में सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने गोरखाली समाज के कुछ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. तो वहीं, आगामी 15 से 20 दिसंबर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

7-अल्मोड़ा: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, कुछ दिन पहले ही लगी थी नौकरी

अल्मोड़ा के चौखुटिया में हुए एक सड़क हादसे में सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिक्षिका की कुछ दिन पहले ही नौकरी लगी थी.

8-सिडकुल कर्मचारी की डेंगू से मौत, सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

रुद्रपुर स्थित सिडकुल कंपनी कर्मचारी की डेंगू की वजह से सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई. मृतक मूल रूप से झारखंड के टाटानगर का रहने वाला था. वह रुद्रपुर स्थित सिडकुल के एक कंपनी में काम करता था.

9-देहरादून में सियासत के दो धुरंधरों के बीच मुलाकात, क्या बात हुई?

जैसे-जैसे चुनावी घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत से मुलाकात की. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला है. वहीं, दोनों की मुलाकात से प्रदेश की सियासत गर्म है. इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

10-गढ़वाल विवि: UG फर्स्ट ईयर की ऑफलाइन क्लास 3 दिसंबर से होगी शुरू

HNB गढ़वाल विवि के यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होगी. जबकि पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details