उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - 11 बजे की खबरें

नेपाली आर्मी ने गांव में फंसे लोगों को किया सुरक्षित रेस्क्यू. आपदा से अभी भी कई मार्ग बाधित, पर्वतीय अंचलों में नहीं पहुंच पा रहा खाद्यान्न. हरदा ने अमित शाह के बयान पर कसा तंज, बोले- आपदा से निपटने में सरकार विफल. IDPL कॉलोनी की महिलाओं ने जीएम से की मुलाकात, बदसलूकी का लगाया आरोप. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 22, 2021, 11:01 AM IST

1-खटीमा: नेपाली आर्मी ने गांव में फंसे लोगों को किया सुरक्षित रेस्क्यू

नेपाल के खालमा गांव में फंसे नेपाली नागरिकों को नेपाल आर्मी द्वारा रेस्क्यू किया गया. पांच लोग बीते दिनों से गांव में ही फंसे हुए थे.

2-आपदा से अभी भी कई मार्ग बाधित, पर्वतीय अंचलों में नहीं पहुंच पा रहा खाद्यान्न

कुमाऊं मंडल में आई आपदा से कई मार्ग बाधित हो गए हैं. जिस कारण पर्वतीय अंचलों में खाद्यान्न संकट गहरा गया है. खाद्यान्न संकट गहराने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

3-हरदा ने अमित शाह के बयान पर कसा तंज, बोले- आपदा से निपटने में सरकार विफल

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर हुए नुकसान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि भारत सरकार की चेतावनी के चलते इस आपदा में उत्तराखंड को कम जानमाल का नुकसान हुआ है. अमित शाह के इस बयान पर हरीश रावत ने तंज कसा है.

4-ऋषिकेश: IDPL कॉलोनी की महिलाओं ने जीएम से की मुलाकात, बदसलूकी का लगाया आरोप

ऋषिकेश में उपक्रम आईडीपीएल फैक्ट्री की भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनी में रहने वाले किरायेदारों को फैक्टरी प्रशासन खाली कराने की तैयारी में है. आईडीपीएल के जनरल मैनेजर संजय सिंह ने 30 दिन के अंदर किरायेदारों से कॉलोनी खाली कराने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं.

5-वैक्सीनेशन मेले का पहला लक्की ड्रा 23 अक्टूबर को होगा आयोजित

देहरादून में 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वैक्सीनेशन मेला मनाया जाएगा. दूसरी डोज लेने वाले लोगों को पुरस्कृत करने के लिए कूपन दिए जा रहे हैं.

6-आपदा पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

दैवीय आपदा के चलते नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण गौला नदी उफान पर है. गौला नदी के पानी से आसपास के लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में बीजेपी के जिला अध्यक्ष बिन्दुखत्ता के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्हें ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई.

7-चमोली के मैठाणा गांव में फटा रसोई गैस सिलेंडर, 6 लोग झुलसे

मैठाणा गांव में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है.

8-ETV भारत के सवाल पर बोले अमित शाह, आपदा से निपटने को जल्द बनेगा रिसर्च एवं अपग्रेडेशन इंस्टीट्यूट

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने एक प्रस्ताव भेजा है कि रिसर्च एवं व्यवस्थाओं के अपग्रेडेशन के लिए एक इंस्टीट्यूट बनाया जाए. इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.

9-नैनीताल: रामगढ़ में 2013 आपदा जैसे हालात, Ground Zero पर पहुंचा ETV भारत, सुनिए मजदूरों का दर्द

तीन दिन तक हुई भारी बारिश के कारण नैनीताल के रामगढ़ में 2013 में आई केदारनाथ आपदा जैसे हालात हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा और उससे प्रभावित लोगों से हालात का जायजा लिया.

10-अमित शाह के दौरे पर सियासत गर्म, कांग्रेस-आप ने 10 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज मांगा

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से उत्तराखंड में आई आपदा के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज देने की मांग की है. कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री को दौरे करने की बजाय को राहत पैकेज जारी करना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details