उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता. रामनगर: कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद, भारी बारिश बनी वजह. बीजेपी 70 विधानसभा में समर्पित कार्यकर्ताओं को देगी बाइक, मिशन-2022 को मिलेगी रफ्तार. गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने से किसानों में आक्रोश, दी यह चेतावनी. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Oct 21, 2021, 11:01 AM IST

top ten
top ten

1-सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता

बागेश्वर के सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग पर गए चार पर्यटकों की मौत हो गई है. जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं. वहीं कफनी ग्‍लेशियर में ट्रैकिंग के लिए गए 20 पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं. जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है.

2-रामनगर: कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद, भारी बारिश बनी वजह

रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाला कॉर्बेट फॉल को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कॉर्बेट फॉल में पेड़ गिरने और मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने की वजह से यह फैसला लिया गया है.

3-बीजेपी 70 विधानसभा में समर्पित कार्यकर्ताओं को देगी बाइक, मिशन-2022 को मिलेगी रफ्तार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं अब बीजेपी हाईटेक तरीके से मैदान में उतर रही है. बीजेपी अपने 70 विधानसभाओं में बूथ स्थर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकिल मुहैया करा रही है.

4-गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने से किसानों में आक्रोश, दी यह चेतावनी

डोईवाला में सरकार की ओर से अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं करने को लेकर किसानों में नाराजगी है. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया तो वे शुगर मिल का पेराई सत्र को नहीं चलने देंगे.

5-भारत-चीन सीमा से लापता तीन पोर्टरों की मौत, चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर मिले शव

भारत-चीन सीमा पर लापता तीन पोर्टरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पोर्टर आईटीबीपी गश्ती दल के साथ सीमा पर गए थे.

6-आपदा ने बदला इतिहास! पहली बार सुबह की जगह शाम को होगा 'पुलिस स्मृति दिवस परेड'

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के चलते उत्तराखंड पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम के समय को संशोधित किया गया है. उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन सुबह की जगह शाम को 4:10 बजे आयोजित किया जा रहा है.

7-अनिल और आकाश ने साइकिल से की गंगोत्री यात्रा, इको टूरिज्म को लेकर लोगों को किया जागरूक

देहरादून के अनिल मोहन व आकाश रावत ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए देहरादून से गंगोत्री धाम तक साइकिल यात्रा की. उनकी ये यात्रा तीन दिन में पूरी हुई.

8-चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 20 अक्टूबर को इतने श्रद्धालुओं को टेका मत्था

उत्तराखंड बारिश थमते ही चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. बदरीनाथ के अलावा केदारनाथ व गंगोत्री-यमुनोत्री में यात्रा सुचारू है. हनुमान चट्टी के पास मार्ग अवरुद्ध होने के बाद बदरीनाथ यात्रा फिलहाल बंद है. हालांकि गुरुवार सुबह तक मार्ग सुचारू होने की संभावना है.

9-उत्तराखंड की स्थिति पर नजर रख रहे PM मोदी, सरकार भेज रही हर पल की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ आपदाग्रस्त रामगढ़ क्षेत्र का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

10-उत्तराखंड की मदद को UP ने बढ़ाए हाथ, सीएम योगी ने दिए 10 करोड़

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और भारी बारिश से हुए जनधन की हानि पर संवेदना व्यक्त की. उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश के सीएम ने दी 10 करोड़ की मदद दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details