उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

वन महकमे का रिश्वतखोर अधिकारी निलंबित, ईटीवी भारत की खबर का असर. देहरादून: ड्राइवर और क्लीनर आर्थिक सहायता के लिए दोबारा कर सकते हैं अप्लाई. रुड़की सिविल अस्पताल में लगेगा सोलर प्लांट, बिजली के बिल से मिलेगी निजात. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 20, 2021, 11:00 AM IST

1-वन महकमे का रिश्वतखोर अधिकारी निलंबित, ईटीवी भारत की खबर का असर

हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन क्षेत्राधिकारी के रिश्वत लेने वाला ऑडियो वायरल हुआ था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर भी हुआ है.

2-देहरादून: ड्राइवर और क्लीनर आर्थिक सहायता के लिए दोबारा कर सकते हैं अप्लाई

देहरादून में आर्थिक सहायता के लिए ड्राइवर और क्लीनर का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है.आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी का कहना है कि जिन लोगों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं वे खामियों को पूरा कर दोबारा अप्लाई कर सकते हैं.

3-रुड़की सिविल अस्पताल में लगेगा सोलर प्लांट, बिजली के बिल से मिलेगी निजात

रुड़की के सिविल अस्पताल में सोलर प्लांट लगने जा रहा है. जिससे अस्पताल को भरपूर विद्युत सप्लाई मिलेगी और बिजली के बिल का भुगतान भी नहीं करना होगा.

4-पौड़ी: निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने किया गीतों का विचोमन, स्कूलों के प्रति जागरूकता का संदेश

शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल के गीतों का अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने विमोचन किया. गीतों का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में घट रही छात्र संख्या को बढ़ाना है.

5-IAS दीपक रावत ने कर्मचारियों से मांगा वक्त, जानिए ऊर्जा निगम प्रबंधन क्यों है परेशान

ऊर्जा निगम के कर्मचारी मांगों को लेकर लंबे समय से लामबंद हैं. अब आईएएस दीपक रावत ने उनकी मांगे पूरा करने के लिए कुछ और वक्त मांगा है. प्रबंधन की तरफ से तर्क दिया गया है कि इस वक्त ऊर्जा निगम में सचिव ट्रेनिंग पर गई हुई है और लिंक अधिकारी नीतिगत फैसला नहीं ले सकते.

6-रुद्रपुर: बेकार पड़ी चीजों से बनाया जा रहा सजावटी सामान, महिलाओं को मिला स्वरोजगार

हर किसी के घर में पुरानी और बेकार चीजें होती हैं, जिन्हें हम अक्सर फेंक देते हैं. उनसे सजावटी सामान भी बनाया जा सकता है. जी हां! रुद्रपुर में कुछ महिलाएं और बच्चे इन्हीं पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर घर का सजावटी सामान बना रहे हैं.

7-खादी हाट से जुड़ी महिलाओं ने बांस से तैयार की खूबसूरत इको फ्रेंडली राखियां

रक्षाबंधन के त्योहार पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस बार खादी हाट से जुड़ी महिलाओं की ओर से खास इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई हैं. इन राखियों को बांस (Bamboo) से तैयार किया गया है.

8-पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार ने युवक को किया घायल, ग्रामीणों में दशहत

गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

10-मोहर्रम पर भी कोरोना का साया, घरों में ही होगी इबादत

कोरोनाकाल में मोहर्रम पर ताजिये निकालने को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. वहीं, कोरोना की वजह से मोहर्रम सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details