1.गैर औद्योगिक संस्थानों के लिए जरूरी खबर, एक अप्रैल से लेनी होगी NOC
नई गाइडलाइन के अनुसार रेलवे स्टेशन, वर्कशॉप, एयरपोर्ट, होमस्टे (पीजी), बैंक्वेट हॉल, गेस्ट हाउस, आवासीय विद्यालय, वाशिंग सेंटर, होटल और रेस्टोरेंट सहित गंदे पानी का उत्सर्जन करने वाले 42 प्रतिष्ठानों को अपने कारोबार को संचालित करने से लिए अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेनी होगी.
2.जानें क्या हैं दून में फल, सब्जी और राशन की कीमतें
देहरादून में फल, सब्जी और राशन की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं.
3.तो...पहले से ही तय था महेश जीना का नाम, प्रचार गीत ने की चुगली
बीजेपी ने भले ही होली के दिन सल्ट सीट से महेश जीना को प्रत्याशी घोषित किया, लेकिन पहले से ही उनके प्रत्याशी बनने की चर्चाएं आम थीं. 27 मार्च का महेश जीना का एक वीडियो इसकी तस्दीक करता है.
4.ठगे से रह गए शिल्पकार, 12 साल से नहीं हुआ दुकानों का आवंटन
हल्द्वानी में शिल्पकारों के लिए बनाई गई दुकानों का पिछले 12 सालों से आवंटन नहीं हुआ. आलम ये है अब दुकानें खंडहर होती जा रही हैं. साथ ही मार्केट अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है.
5.देहरादून-हरिद्वार में आज सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, जानिए हल्द्वानी में कीमत
देहरादून और हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है. हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.