उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूटीए को मिली आईटीएफ जूनियर टूर्नामेंट की मेजबानी, दुनिया भर के खिलाड़ी लेंगे भाग - Uttarakhand Tennis Association News

देहरादून में होने वाली अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की जूनियर टेनिस प्रतियोगिता में खेलते दिखाई देंगे. यह राज्य के लिए तीसरी मौका है, जब उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन करेगा.

Uttarakhand Tennis Association
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 23, 2021, 2:14 PM IST

देहरादून:आईटीएफ ने उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन (यूटीए) को 6 से 13 मार्च तक आईटीएफ जूनियर टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है. जिसकी तैयारियों में उत्तरांखंड टेनिस एसोसिएशन जुट गया है. हालांकि, यह प्रतियोगिता डालनवाला स्थित शांति टेनिस अकादमी में होगी, जिसमें दुनिया भर के जूनियर सर्किट के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

देहरादून में होने वाली अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की जूनियर टेनिस प्रतियोगिता में खेलते दिखाई देंगे. यह राज्य के लिए तीसरी मौका है, जब उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. इस प्रतियोगिता में शीर्ष भारतीय जूनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके लिए खिलाड़ियों को अलग-अलग ड्रा में रखा गया है.

दुनिया भर के खिलाड़ी लेंगे भाग.
ज्यादा जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के निदेशक मीडिया प्रवक्ता मनोज रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले एक साल से खेल गतिविधिया पूरी तरह से ठप रही थी और इसके कारण प्रविष्टियों की संख्या बहुत अधिक हो गई हैं. जिसके चलते अब खिलाड़ी अधिक से अधिक टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हैं, ताकि वे अपनी विश्व रैंकिंग में सुधार कर सकें.अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
  • ब्वाइज मेन ड्रा में भारत, अमेरिका, फ्रांस, बेल्जियम, चेक गणराज्य, रूस, इटली, तुर्की, ग्रेट ब्रिटेन और नेपाल देश के 22 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
  • ब्वाइज क्वालीफाइंग में भारत, नेपाल, बेल्जियम, रूस, पोलैंड, हंगरी, माल्टा, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, इजराइल और स्वीडन देश के 26 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
  • ब्वाइज अल्टरनेट में दुनिया भर से 253 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
  • गर्ल्स मुख्य ड्रा में भारत, अमेरिका, रूस, फ्रांस, बेल्जियम, यूक्रेन, ग्रेट ब्रिटेन, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया देश से 22 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
  • गर्ल्स क्वालीफाइंग में भारत, नेपाल, बेल्जियम, रूस, पोलैंड, हंगरी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, इजराइल और स्वीडन देश से 26 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
  • गर्ल्स अल्टरनेटर में दुनिया भर से 152 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details