मसूरीःउत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. उन्होंने टैक्सी-मैक्सी चालकों और मालिकों को 2500 रुपये प्रतिमाह दो महीने तक दिए जाने वाले आदेश पारित करने पर आभार व्यक्त किया. इसके अलावा महासंघ ने सीएम के आगे अपनी 10 मांगे भी रखी.
प्रतिनिधिमंडल ने 10 सूत्रीय मांग पत्र भी सीएम को सौंपा. जिसमें 2 साल तक रोड टैक्स में छूट, चालक व मालिकों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने, STA के नियमों के तहत गाड़ियों के सिलेंडर की समय सीमा समाप्त करने, गाड़ियों के परमिट, डीएल रिन्यूअल आदि निशुल्क किया जाने, कोरोना में सरकारी ड्यूटी में टैक्सी इंश्योरेंस का लाभ दिए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः MKP कॉलेज में 45 लाख के गबन का मामला, HC ने उच्च शिक्षा सचिव को भेजा अवमानना नोटिस