देहरादून: ये खबर उन लोगों के लिए है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे करीब 746 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अभ्यर्थी UKSSSC की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अभ्यर्थी आगामी 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेशभर में पिछले काफी समय से विभिन्न सरकारी विभागों में कई पद खाली पड़े हुए हैं, जिसे भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें DEO यानि जूनियर असिस्टेंट के करीब 431 पद, सर्वे अकाउंटेंट के 56, लेंड टीचिंग के 12, कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर के 81 और टेलीफोन ऑपरेटर के 4 पद रिक्त हैं. जिसे लेकर आयोग द्वारा भर्तियां निकाली गई हैं. वहीं, रिकॉर्ड कीपर और रिसेप्शनिस्ट के पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं.