उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्तियां, अभ्यर्थियों के लिए आया सुनहरा मौका

प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने 746 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदक आगामी 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

uttarakhand
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्तियां

By

Published : Mar 15, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 5:14 PM IST

देहरादून: ये खबर उन लोगों के लिए है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे करीब 746 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अभ्यर्थी UKSSSC की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अभ्यर्थी आगामी 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रदेशभर में पिछले काफी समय से विभिन्न सरकारी विभागों में कई पद खाली पड़े हुए हैं, जिसे भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें DEO यानि जूनियर असिस्टेंट के करीब 431 पद, सर्वे अकाउंटेंट के 56, लेंड टीचिंग के 12, कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर के 81 और टेलीफोन ऑपरेटर के 4 पद रिक्त हैं. जिसे लेकर आयोग द्वारा भर्तियां निकाली गई हैं. वहीं, रिकॉर्ड कीपर और रिसेप्शनिस्ट के पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्तियां

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार की गले की फांस बना प्रमोशन में आरक्षण, SC-ST कर्मचारी भी हुए मुखर

इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आवेदक की शैक्षिक योग्यता अनिवार्य रूप से इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष होनी चाहिए. वहीं, सभी पदों के लिए टाइपिंग भी मांगी गई है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details