उत्तराखंड

uttarakhand

नौकरी का मौकाः UKSSSC में ड्राइवर के 164 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

By

Published : Aug 31, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 6:12 PM IST

सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वाहन चालक के 164 पदों पर भर्ती निकाली है. जानिए आवेदन के लिए आयु सीमा और न्यूनतम शैक्षिक योग्यताएं...

uksssc
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

देहरादूनःउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) ने समूह 'ग' के अंतर्गत विभिन्न विभागों के वाहन चालक (Driver) के 161 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके अलावा परिवहन विभाग के अंतर्गत प्रवर्तन चालक के 2 और नागरिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत डिस्पैच राइडर के 1 रिक्त पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए आयु सीमा और न्यूनतम शैक्षिक योग्यताःबता दें कि वाहन चालक के इन 164 पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक रखी गई है. वहीं, सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी. बात अगर शैक्षिक योग्यता की करें तो चालक के इन पदों के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास हो. इसके साथ ही वाहन चालक के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ेंःUKSSSC की 4 पोस्टों के लिए टूटी बेरोजगारों की भीड़, ढाई हजार पदों के लिए साढ़े तीन लाख आवेदन

ऐसे करें आवेदनःइच्छुक अभ्यर्थी (महिला/पुरुष) आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की ओर से सभी आवेदनकर्ताओं के लिए आवेदन करने से पहले अपना ओटीआर प्रोफाइल (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) तैयार करना अनिवार्य किया गया है. वहीं, 10 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसी साल दिसंबर महीने में वाहन चालक के इन 164 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Aug 31, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details