देहरादून: उत्तराखंड के सभी 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव-2022 संपन्न हो गया है. कोरोना काल के बाद छात्रसंघ चुनाव हुए हैं. आज हुए छात्रसंघ चुनावों में रुद्रप्रयाग जिले के महाविद्यालयों में मिला जुला-रिजल्ट देखने को मिला. डीएवी पीजी कॉलेज में ABVP के उम्मीदवार दयाल बिष्ट ने एनएसयूआई के अंकित बिष्ट को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सोनाली, सचिव पद पर मनमोहन शर्मा और सह सचिव पद पर मयंक सैनी विजयी हुए हैं. वहीं, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगढ़िया ने एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को मात दी है.
वहीं, चमोली के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में एनएसयूआई ने जीत हासिल की. पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ सती ने जीत दर्ज की. चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. कुमाऊं मंडर में बागेश्वर महाविद्यालय में एबीवीपी जीती. हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी एबीवीपी ने परचम लहराया.
मसूरी एमपीजी कॉलेज में एबीवीपी का दबदबा: मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भारी मतों से जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी प्रीतमलाल ने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई नवीन शाह को 59 वोटों से हराकर जीत हासिल की. महासचिव पद पर मसूरी छात्र संगठन के रचित रावत ने अपने प्रतिद्वंदी जौनपुर ग्रुप के अमन कैन्तूरा को 144 वोटों से हराया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जश्न का माहौल है. मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पवार और चुनाव अधिकारी पीएस चौहान ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई. इसके बाद सभी जीते हुए प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक लोक गीतों पर नृत्य किया.
रुद्रप्रयाग में मिला जुला रहा रिजल्ट:रुद्रप्रयाग के तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गए हैं. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपंन कराए गए. दोपहर बाद चुनाव का नतीजा घोषित किया गया. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 14 साल बाद एबीवीपी ने परचम लहराया. महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के गौरव भट्ट विजयी रहे. मतगणना के प्राप्त आंकड़ों में अध्यक्ष पद पर रूपेश आर्य (एनएसयूआई/जय हो) को 563 और गौरव भट्ट एबीवीपी को 814 मत प्राप्त हुए.
महासचिव पद पर विपिन प्रसाद (एनएसयूआई/जय हो) को 462 मत और विजयी प्रत्याशी अनिकेत सिंह (एबीवीपी) को 832 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद पर दिव्या रावत (एनएसयूआई/जय हो) को 566 मत और विजयी प्रत्याशी सोनम (एबीवीपी) को 771 मत प्राप्त हुए. विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक बुटोला (एनएसयूआई/जय हो) को 525 मत और विजयी संतोष त्रिवेदी एबीवीपी को 804 मत प्राप्त हुए. मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय हो के सौरभ सिंह निर्वाचित हुए. उन्हें कुल 165 मत मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी रूबी को कुल 92 मत मिले और 4 अवैध मत हुए. स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में संपंन हुए छात्र संगठन चुनाव में सभी पदों पर आर्यन छात्र संगठन का दबदबा रहा.
पढे़ं-Student Union Elections: कोरोना अलर्ट के बीच उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग
चमोली में एनएसयूआई का दबदबा: चमोली जनपद के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का दबदबा रहा. साथ ही कर्णप्रयाग महाविद्यालय में भी एनएसयूआई के ही प्रत्याशियो ने जीत दर्ज की है. गोपेश्वर में एनएसयूआई ने एबीवीपी को एकतरफा हराते हुए अध्यक्ष, सचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद जीत लिए. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अंशुल भंडारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर लक्ष्मण सिंह और सचिव पद पर नितिन सिंह ने जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष एनएसयूआई के नीरज सिंह, सह सचिव पर एबीवीपी के पवन सिंह और कोषाध्यक्ष पर एबीवीपी की अंजली निर्विरोध चुनी गईं.
पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ सती, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के दिगंबर सिंह, सचिव पद पर एनएसयूआई के रोशन नेगी विजयी बने. कोषाध्यक्ष पद पर मधुमिता निर्विरोध निर्वाचित हुई. सह सचिव एवं उपाध्यक्ष पर नामांकन रद्द होने से दोनों पद रिक्त रह गए. कर्णप्रयाग में भी अध्य्क्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं.दूसरी तरफ पीजी कॉलेज पोखरी में सभी पदों पर जय हो ग्रुप के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. यहां अध्यक्ष पद पर अंकित सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव पर सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष पर दीक्षा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमन राणा ने जीत दर्ज की.
पढे़ं-नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'