उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF का बरेली में छापा, 20 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर अरेस्ट - स्मैक तस्कर रिजवान फरार

उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के बरेली में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 20 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. महिला का पति मुख्य सरगना फरार है, जिसकी एसटीएफ तलाश कर रही है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : May 28, 2021, 12:00 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:36 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में फैल रहे नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के मकसद से उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज इलाके में गुरुवार देर रात एक बड़े नशा तस्कर के ठिकाने पर छापा मारा. इस छापेमारी में एसटीएफ को नशीले पदार्थों के सरगना रिजवान की पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. मुख्य आरोपी रिजवान मौके से फरार हो गया. STF रिजवान की तलाश कर रही है. STF को आरोपी रिजवान के ठिकाने से 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख से अधिक आंकी गई है. वहीं नशा सरगना रिजवान की पत्नी की गिरफ्तारी के दौरान 2 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है.

उत्तराखंड STF का बरेली में छापा

बरेली से उत्तराखंड पहुंचती है नशे की बड़ी खेप

जानकारी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज इलाके में रहने वाला नशे के सौदागर रिजवान का एक बड़ा नेटवर्क उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई करने में लंबे वक्त से एक्टिव है. इसी के मद्देनजर उत्तराखंड एसटीएफ ने बरेली में तस्करों के ठिकानों में घुसकर धरपकड़ की योजना बनाई. फिलहाल मुख्य अभियुक्त रिजवान की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की कई टीमें तलाश में जुटी हैं. देर रात चली इस कार्रवाई में उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा यूपी के थाना फतेहगंज में नारकोटिक्स एक्ट में अलग-अलग धाराओं में तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में लंबे समय से सक्रिय रहने वाला गिरोह पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली फतेहगंज इलाके से जुड़ा है. ऐसे में एसटीएफ की टीम द्वारा नशा तस्करों के ठिकाने में घुसकर की गई इस कार्रवाई को काफ़ी बड़ा कदम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार पतंजलि गुरुकुलम से प्रशासन ने 4 बच्चों को छुड़वाया

केडी एनकाउंटर के बाद नशा पेडलरों पर पड़ा असर

उत्तराखंड STF के मुताबिक कुछ महीने पहले यूपी के बिजनौर एनकाउंटर में घायल होने वाले कुख्यात बदमाश केडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. ऐसे में शातिर अपराधी केडी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई होने के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली सहित अन्य इलाकों में नशे के मुख्य सप्लायर अड्डे पर काफी असर पड़ता नजर आ रहा है. क्योंकि कुख्यात अपराधी केडी के संरक्षण में ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली फतेहगंज जैसे अन्य जिलों में सबसे अधिक नशे के सौदागर उत्तराखंड में अपना जाल बिछाए हुए हैं. ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ लगातार तस्करों के विरुद्ध अपनी सख्त कार्रवाई करने में जुटी है.

Last Updated : May 28, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details