उत्तराखंड

uttarakhand

शहीद स्मारक तोड़ने के विरोध में राज्य आंदोलनकारी, नया स्मारक बनाने की मांग

By

Published : Nov 23, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 5:58 PM IST

राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से नया स्थान तलाश कर शहीद स्मारक बनाने की मांग की है.

Rishikesh News
शहीद स्मारक तोड़ने के विरोध में राज्य आंदोलनकारी

ऋषिकेश: शहीद स्थल तोड़े जाने के विरोध में त्रिवेणी घाट पर धरना- प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से नया स्थान तलाश कर शहीद स्मारक बनाने की मांग की है.

शहीद स्मारक तोड़ने के विरोध में राज्य आंदोलनकारी.
ऋषिकेश में अतिक्रमण के नाम पर शहीद स्मारक तोड़े जाने के बाद से नाराज चल रहे राज्य आंदोलनकारियों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है. राज्य आंदोलनकारियों ने एक बार फिर त्रिवेणी घाट पर सांकेतिक धरना दिया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. मौके पर शहीद स्थल को तोड़े जाने का विरोध किया.

पढ़ें-मसूरी मालरोड पर लगे बैरियर को लेकर व्यापारियों ने किया हंगामा

इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने नया स्थान तलाश कर शहीद स्मारक बनाने की मांग सरकार से की है.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.


Last Updated : Nov 23, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details