उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज मुख्यालय के चक्कर काट रहे अनुबंधित बसों के मालिक, 14 महीने से नहीं मिला भुगतान

घाटे के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम अनुबंधित बसों का भुगतान समय से नहीं कर पा रहा है. ऐसे में अनुबंधित बसों के मालिक बकाया भुगतान को लेकर उत्तराखंड रोडवेज मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Jun 23, 2021, 4:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम हर साल वित्तीय घाटे में डूबता जा रहा है. यही कारण है कि उत्तराखंड परिवहन निगम पिछले चार महीनों से अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे रहा है. वहीं पिछले 14 महीने से परिवहन निगम ने अनुबंधित बसों का भुगतान भी नहीं किया है. अपने भुगतान के लिए बस मालिक उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

बुधवार को अनुबंधित बसों के मालिक उत्तराखंड परिवहन निगम के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. लेकिन उन्हें अधिकारियों की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है. अनुबंधित बस संघ के अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम के साथ उनकी करीब 350 बसें अनुबंधित हैं. निगम ने पिछले 14 महीने से उनका भुगतान नहीं किया है. ऐसे में उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है. कर्मचारियों को देने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है.

14 महीने से नहीं मिला भुगतान

पढ़ें- ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में 'बीमार' निकले बसों के फर्स्ट एड बॉक्स, देखें रिपोर्ट

शेर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम के ऊपर वर्तमान समय में करीब 22 करोड़ रुपये की देनदारी है. इस बाबत कई बार परिवहन निमग के अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. वर्तमान स्थिति यह है कि उन्हें बसों का लोन देना है, लेकिन वह लोन नहीं दे पा रहे हैं. इसके चलते लोन का ब्याज लगातार बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details