देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम हर साल वित्तीय घाटे में डूबता जा रहा है. यही कारण है कि उत्तराखंड परिवहन निगम पिछले चार महीनों से अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे रहा है. वहीं पिछले 14 महीने से परिवहन निगम ने अनुबंधित बसों का भुगतान भी नहीं किया है. अपने भुगतान के लिए बस मालिक उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं.
बुधवार को अनुबंधित बसों के मालिक उत्तराखंड परिवहन निगम के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. लेकिन उन्हें अधिकारियों की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है. अनुबंधित बस संघ के अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम के साथ उनकी करीब 350 बसें अनुबंधित हैं. निगम ने पिछले 14 महीने से उनका भुगतान नहीं किया है. ऐसे में उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है. कर्मचारियों को देने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है.