देहरादून: उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने ऊर्जा भवन मुख्यालय में सहायक अभियंता को अधिशासी अभियंता के पदों पर प्रोन्नति नहीं किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश प्रकट किया. विरोध प्रदर्शन में यूपीजेईए के देहरादून स्थित तीनों निगमों के सदस्यों ने भाग लिया.
प्रमोशन नहीं मिलने पर नाराजगी: इस दौरान Uttarakhand Power Junior Engineer Association के महासचिव पवन रावत ने कहा कि प्रबंधन द्वारा सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पदों पर वरिष्ठता सूची का विवाद बताकर प्रोन्नति नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि किसी भी न्यायालय द्वारा प्रोन्नति को लेकर कोई भी स्थगनादेश नहीं है. पवन रावत का कहना है कि एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एसपी कुड़ियाल प्रबंधन की मनमानी के चलते बिना प्रोन्नति के ही रिटायर हो गए. जबकि प्रबंधन ने एसोसिएशन से वार्ता में लगातार उनकी प्रोन्नति को लेकर आश्वासन दिया था.