देहरादून: कोरोना महामारी को लेकर देश प्रदेश में लगे लॉकडाउन के पांचवें चरण में मिले छूट की वजह से लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर उत्तराखंड की पुलिस की पैनी नजर है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के दौरान 11 जून को प्रदेश भर में 39 केस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. साथ ही 1,025 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
ऐसे में प्रदेश भर में लॉकडाउन के दरमियान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभी तक 3,840 मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जबकि इस दौरान 33,591 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लॉकडाउन में डिजास्टर एक्ट और पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज होने वाले केस इस बात की ओर इशारा करते हैं कि अब भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है.