उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस सख्त, 3,840 लोगों पर मुकदमा और 33,591 गिरफ्तार - देहरादून अपडेट खबर

लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है. इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 3,840 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि इस दौरान 33,591 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चालान के रूप में 3.69 करोड़ रुपए वसूले गए हैं.

dehradun
लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Jun 12, 2020, 8:27 AM IST

देहरादून: कोरोना महामारी को लेकर देश प्रदेश में लगे लॉकडाउन के पांचवें चरण में मिले छूट की वजह से लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर उत्तराखंड की पुलिस की पैनी नजर है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के दौरान 11 जून को प्रदेश भर में 39 केस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. साथ ही 1,025 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

ऐसे में प्रदेश भर में लॉकडाउन के दरमियान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभी तक 3,840 मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जबकि इस दौरान 33,591 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लॉकडाउन में डिजास्टर एक्ट और पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज होने वाले केस इस बात की ओर इशारा करते हैं कि अब भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है.

ये भी पढ़े:देहरादून: रिस्पना पुल के पास ट्रक से टकराई कार, दुर्घटना CCTV में कैद

उत्तराखंड में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लॉकडाउन में छूट होने के बावजूद लोग अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों को दौड़ा रहे हैं. ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अभी तक 64,134 वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 8,277 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत 3.69 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details