देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस दो शातिर आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से दबोचा है. आरोपी क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग और यूट्यूब चैनल्स को लाइक व सब्सक्राइब करने के टास्क से मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करते थे. इतना ही नहीं आरोपी खुद को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताते थे. आरोपियों का पूरा गिरोह है. जो देश के विभिन्न राज्यों में लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है. उधर, रायपुर क्षेत्र में एक शख्स ने मामूली विवाद के बाद अपनी जान दे दी.
दरअसल, मूक बधिर पीड़ित विक्रम कुमार पडाला के साथ कुछ लोगों ने खुद को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताया था. इसके लिए यूट्यूब चैनल्स को लाइक और सब्सक्राइब करने का टास्क देकर लाभ कमाने की बात कही. इसके क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का लालच दिया. बकायदा इसके लिए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर कई वेबसाइट के लिंक भेजकर निवेश और टास्क करने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ेंःकिसान से 5 लाख लूटने वाला दूसरा आरोपी भी आया पुलिस के हाथ
वहीं, आरोपियों ने पीड़ित को टास्क और क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर कई बार अलग-अलग खातों में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए. इस तरह से आरोपियों ने 13,11,900 रुपए धोखाधड़ी कर ली. जब ठगी का एहसास हुआ तो पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने ट्रांजेक्शन और खातों के जरिए जानकारी जुटाई. इसके बाद टीम राजस्थान गई और गिरोह के संतोष कुमार और सुरेश कुमार को जयपुर धर दबोचा.
पत्नी से हुआ था विवाद, पति ने दे दी जानःरायपुर थाना क्षेत्र केअंबेडकर कॉलोनी में शांति विहार पुलिया के पास एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया. रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि शख्स का 3 महीने पहले विवाह हुआ था. बीती रात किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि शख्स घर से दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.