देहरादूनः जाहिद गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने यूपी के संभल से गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 10 सालों से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, पुलिस आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी. जिसके बाद आगे कार्रवाई करेगी.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने टीम गठित कर रजिस्टर्ड गैंग के लीडर और सदस्यों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने जाहिद हुसैन और जरोवर गैंग के सदस्यों का सत्यापन किया. जिसमें थाना बसंत विहार में जाहिद गैंग के गैंग लीडर जाहिद हुसैन और गैंग सदस्य अतीक के खिलाफ न्यायालय गैंगस्टर एक्ट से गैर जमानती वारंट मिले.
ये भी पढ़ेंःदेवर ने भाभी से की छेड़छाड़, विरोध करने पर बुरी तरह पीटा
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उत्तर प्रदेश के संभल से गैंग के एक सदस्य अतीक को गिरफ्तार किया. बसंत विहार थाना प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि गैंग लीडर जाहिद हुसैन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई थी. जांच में पता चला कि करीब 2 साल पहले आरोपी जाहिद हुसैन की मौत हो चुकी है.
गैंग लीडर जाहिद हुसैन की मौत के बाद गैंग खत्म हो गया था. जिसके बाद गैंग के सदस्य अपना-अपना व्यवसाय कर रहे हैं. वहीं, अब गैंग के अन्य सदस्यों का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ बंसत विहार थाने में 5 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार गैंग सदस्य को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.