देहरादून: बीते महीने अंडर-19 टीम ट्रायल में चयनित हुए खिलाड़ी स्पर्श जोशी पर बीसीसीआई ने 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल, बीसीसीआई हेडक्वार्टर जांच में स्पर्श जोशी के जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इसके बाद बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को ईमेल के माध्यम से ये जानकारी दी है.
बता दें कि खिलाड़ी स्पर्श जोशी के जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जांच में पाया गया कि स्पर्श जोशी ने साल 2016-17 में दिल्ली क्रिकेट बोर्ड से खेलते हुए दिल्ली नगर निगम से बना जन्म प्रमाण पत्र लगाया था. वहीं, अब स्पर्श जोशी ने 2019-20 में उत्तराखंड से खेलते हुए उत्तराखंड सरकार से बनाया जन्म प्रमाण पत्र लगाया है. इस पर कार्रवाई करते हुए बीसीसीआई हेड क्वार्टर ने स्पर्श जोशी पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.