देहरादून: उत्तराखंड में वेतन विसंगति और प्रमोशन के मामलों में नर्सिंग एसोसिएशन की सुनवाई नहीं होने से एसोसिएशन ने अब अपनी ताकत स्वास्थ्य मंत्री को दिखाने का फैसला किया है. नर्सिंग संघ लंबे समय से मांगों पर गौर न किए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव कर नाराजगी जाहिर करेगा.
नर्सिंग संघ ने चुनाव से पहले अब सरकार के खिलाफ एक लंबे आंदोलन का फैसला कर लिया है. इस दिशा में संघ ने क्रमवार आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर दी है.बता दें कि वेतन विसंगति दूर करने और प्रमोशन के लिए उच्च पदों पर प्रोन्नत किए जाने की मांग के साथ नर्सों की तरफ से कई बार अपनी बात महानिदेशालय और सरकार तक पहुंचाई गई है. इस दिशा में अब तक मांग पर कोई विचार नहीं होने से नर्सिंग एसोसिएशन ने बैठक कर सरकार की बेरुखी को लेकर लंबे आंदोलन को चलाने का फैसला लिया था और इसी दिशा में अब यह तय हुआ है कि सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव कर स्वास्थ्य मंत्री को अपनी ताकत दिखाई जाएगी.
मांगों पर गौर न होने से खफा नर्सिंग एसोसिएशन, स्वास्थ्य मंत्री को दिखाएंगी 'ताकत' - Health Minister Dhan Singh Rawat
उत्तराखंड नर्सिंग संघ लंबे समय से मांगों पर गौर न किए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव कर नाराजगी जाहिर करेगा. नर्सिंग संघ के वेतन विसंगति और प्रमोशन के मामले प्रमुख हैं, जो लंबे समय से लंबित चल रहे हैं.
पढ़ें-कैबिनेट: उत्तराखंड खेल नीति पर लगी मुहर, पीआरडी-भोजन माताओं का बढ़ाया गया वेतन
इसके बाद नर्सिंग एसोसिएशन अपने आंदोलन को क्रमवार आगे बढ़ाएगा. 26 नवंबर को नर्सिंग काली पट्टी बांधकर आंदोलन शुरू करेंगे, जबकि इसके बाद 1 दिसंबर को आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी. नर्सिंग संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी जगमुला ने बताया कि इस संबंध में शासन और महानिदेशालय स्तर पर कई बार बात होने के बाद भी मांगों का कोई हल नहीं निकला है. यही नहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कई बार समय मांगे जाने के बाद भी उनके स्तर पर बातचीत के लिए नहीं बुलाए जाने की बात भी कही है.