उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुर्सी संभालते एक्शन में दिखे CS संधू, अधिकारियों के कसे पेंच - Filing system needs improvement

मुख्य सचिव एसएस संधू ने पदभार संभालने के बाद अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई है.

Uttarakhand Chief Secretary Sukhbir Singh Sandhu
Uttarakhand Chief Secretary Sukhbir Singh Sandhu

By

Published : Jul 6, 2021, 5:03 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड मुख्य सचिव का पदभार संभालते ही सुखबीर सिंह संधू एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. मुख्य सचिव एसएस संधू ने चार्ज लेने के बाद सबसे पहले सारे अधिकारियों की बैठक ली, उसके बाद मीडिया के सामने अपना अनुभव और अपनी प्राथमिकताएं रखीं.

मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. इस तरह की कार्यप्रणाली के साथ चलना होगा, ताकि उन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकें. उन्होने चिंता जताई कि हर एक योजना एक अच्छे उद्देश्य के साथ शुरू तो की जाती है, लेकिन योजना के पूर्ण होने के बाद उसका आउटकम क्या रहा? इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि किसी योजना के पूर्ण होने से उस योजना के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सका या नहीं, इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.

मुख्य सचिव की कुर्सी संभालते ही एक्शन में संधू.

सचिवालय में फाईलिंग सिस्टम को सुधारने के निर्देश

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ समय से जन सामान्य को मिले, इसके लिए फाइलिंग सिस्टम को शॉर्ट करें. किसी भी फाइल को बिना वजह यहां वहां ऑफिसों में चक्कर ना लगवाएं. उन्होंने कहा कि हमारे सभी अधिकारी योग्य और बुद्धिमान, मेहनती और समझदार हैं. इसलिए एक विषय को अलग-अलग अधिकारी के पास ले जाने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें- उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार

उन्होंने कहा कि अधीनस्थों को अपने स्तर पर फाइलों के निस्तारण के लिए जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, ताकि उनके निस्तारण में तेजी लायी जा सके. अनुभाग अधिकारी स्तर तक लगातार बैठकें आयोजित की जानी चाहिए, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें.

मुख्यसचिव एसएस संधू ने बताई प्राथमिकताएं

अधिकारियों की बैठक लेने के बाद मुख्यसचिव एसएस संधू ने मीडिया से बातचीत की और अपनी प्राथमिकिताएं गिनाईं. मुख्य सचिव संधू ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रदेश में कोविड के हालातों पर नियंत्रण पाना है. वहीं, कोविड के बाद उत्पन हुए बेरोजगारी से प्रदेश को जनकल्याणी योजनाओं के जरिए उभारने की है. सीएस संधू ने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं पर प्राथमिकता और तेजी से काम होगा.

पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची धामी सरकार, दायर की विशेष अनुमति याचिका

NHAI के अनुभव का उत्तराखंड को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू ने उत्तराखंड में रहते हुए कई पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड मुख्य सचिव बनने से पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में तैनात थे. उत्तराखंड में मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के बाद उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अनुभव का निश्चित तौर पर उन्हें लाभ मिलेगा. संधू ने बताया कि उत्तराखंड में चल रहे कई प्रोजेक्ट एनएचएआई में उनके अंडर में थे. उनके सुपर विजन में काम चल रहे थे. ऐसे में उत्तराखंड में मुख्य सचिव बनने के बाद उन निर्माण कार्यों पर तेजी आएगी.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि चारधाम प्रोजेक्ट पर भी पूरी रफ्तार से काम हो रहा है. हालांकि, कोर्ट के कुछ आदेशों की वजह से कुछ दिक्कतें आई थीं, लेकिन एक बार फिर से काम ने रफ्तार पकड़ी है. वहीं, देहरादून से दिल्ली के लिए बनने जा रही नई सड़क प्रोजक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि 2 घंटे में देहरादून से दिल्ली का सफर तय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details