देहरादून:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों पर सवाल खड़े करते हुए त्रिवेंद्र सरकार को सार्वजनिक डिबेट की चुनौती दी तो त्रिवेंद्र सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इसका जवाब दिया. हालांकि, अब मनीष सिसोदिया ने जगह और समय दोनों ही तय करते हुए राज्य सरकार से सार्वजनिक मंच पर चर्चा करने का लिखित रूप से ऑफर दे दिया है. जिसे उत्तराखंड सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है.
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने चार जनवरी को देहरादून में चर्चा करने का समय दिया है. 6 जनवरी को दिल्ली में दिल्ली मॉडल के विकास कार्यों को दिखाने के लिए भी त्रिवेंद्र सरकार को निमंत्रण दिया है. आम आदमी पार्टी सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से लिखित रूप में विकास कार्यों को लेकर खुली चुनौती देने के बावजूद भी त्रिवेंद्र सरकार की तरफ से कोई भी इसको स्वीकार करने को तैयार नहीं है.