उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरक रावत की चीनी मिलों और श्रमिकों संग की बैठक, उप समिति गठित करने के दिए निर्देश - Harak singh Rawat held a meeting

श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने चीनी मिलों के कर्मचारियों और प्रबंधन पक्ष के विचारों को सुनने के बाद सचिव श्रम को इस संबंध में एक उप समिति गठित करने के निर्देश दिए.

Harak singh Rawat held a meeting
हरक रावत ने चीनी मिलों और श्रमिकों संग की बैठक

By

Published : Aug 26, 2021, 5:01 PM IST

देहरादून: श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की अघ्यक्षता में चीनी मिलों के संबंध में गठित त्रिपक्षीय बोर्ड की विधान सभाकक्ष में संक्षिप्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में चीनी मिलों के कर्मचारियों ने अनुरोध किया कि उन्हें वेज बोर्ड से संबंधित दिये जा रहे लाभ को जारी रखा जाए. जबकि प्रबंधन पक्ष के सदस्यों द्वारा चीनी मिलों के घाटे में होने की बात कही गई. साथ ही इस संबंध में वेज बोर्ड संबंधित लाभ वहन न कर पाने की बात कही.

ये भी पढ़ें:CAG रिपोर्ट-2020 सदन में पेश, अफसरों की लापरवाही से खर्च नहीं हुए 259 करोड़ रुपए

मंत्री हरक सिंह रावत ने चीनी मिलों के कर्मचारियों और प्रबंधन पक्ष के विचारों को सुनने के बाद सचिव श्रम को इस संबंध में एक उप समिति गठित करने के निर्देश दिए. जिसमें अनिवार्य रूप से वित्तीय तथा संख्यिकीय व्यक्ति का प्रतिनिधित्व शमिल हो. उन्होने कहा कि ये उप समिति वेज बोर्ड संबंधित लाभ को जारी रखने या न रखने के संबंध में बोर्ड को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. जिसके आधार पर बोर्ड अंतिम निर्णय लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details