देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने सैनिक कल्याण निदेशालय में सैन्य धाम निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सैन्य धाम निर्माण कार्य की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, गणेश जोशी ने सैन्य धाम के डिजाइन को संशोधित कर पुनः तैयार करने के निर्देश दिए.
बैठक में अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि सीमांकन कार्य पूर्ण हो चुका है. डिजाइन तय होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. सैन्य धाम में फौज के विमान, टैंक, तोप आदि धाम की शोभा बढ़ाएंगे. सैन्यधाम में पहाड़ी संस्कृति को दर्शाती सामग्री का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही 500 लोगों की क्षमता वाला म्यूजियम और ऑडिटोरियम सैन्यधाम के अंदर निर्मित होगा, जिसमें सैनिकों की वीर गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा.
झरोखों द्वारा संगीत के साथ वाटर शो एवं लाइट एंड लेजर शो का भी प्रस्ताव रखा गया है. मुख्य द्वार से 150 फीट की दूरी पर बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह के मंदिरों का निर्माण भी किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम को उत्तराखंडी संस्कृति की तर्ज पर बनाया जाएगा. उत्तराखंड का सैन्यधाम देश के सबसे सुंदर सैन्यधाम बनकर तैयार होगा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मसूरी के लिए प्रस्तावित रोपवे को सैन्यधाम से जोड़ा जाए, जिससे सैन्यधाम में पर्यटन और तेजी से बढ़ेगा.