उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी बस हादसे के घायलों का गणेश जोशी ने जाना हाल, 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान - Ganesh Joshi met injured of Mussoorie bus accident

देहरादून-मसूरी मार्ग पर शेरगड़ी के पास यात्रियों से भरी एक बस 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई और 38 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी घायलों का हालचाल जाना.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 7:14 PM IST

मसूरी:आज देहरादून-मसूरी मार्ग पर शेरगड़ी के पास हुए बस दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 38 लोग घायल हो गए, जिनका मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी घायलों से मिलने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल यात्रियों से उनका हालचाल पूछा. इस दौरान मंत्री ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा दुर्घटना के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे. बस अनियंत्रित होकर 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. बस दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे क्या कारण है? इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. उत्तराखंड सरकार की ओर से दुर्घटना में घायलों को जो तत्काल मुआवजा राशि दी जाती है, वह राशि दी जा रही है. साथ ही इस दुर्घटना में जिनकी जान गई है, उनके आश्रितों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रूपये के मुआवजा दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मसूरी में तेज रफ्तार रोडवेज की बस खाई में गिरी, मां-बेटी की मौत, 38 घायल

गणेश जोशी ने कहा सरकार दुख की इस घड़ी में घायलों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है. इस दुर्घटना में घायलों का बेहतर उपचार कराना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा सीएम पुष्कर धामी लगातार घटना की अपडेट ले रहे है. सरकार की तरफ से जो भी संभव मदद होगी, वह प्रभावितों को मुहैया कराई जाएगी.

बता दें कि आज सुबह यात्रियों से भरी उत्तराखंड परिवहन की बस मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी. इस बीच तेज गति होने के कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस शेरगड़ी के पास सीधे खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में 40 अलग-अलग राज्यों के यात्री सवार थे. इस घटना में 2 दो यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 38 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर दुख जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details