देहरादून: प्रदेश सरकार के निर्देश पर अलग-अलग राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. वहीं, अब अन्य देशों से भी उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को लाया जाएगा. जिसमें से 40 लोगों को अलग-अलग देशों से लाने की प्रक्रिया जारी है.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आज प्रवासियों की घर वापसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने के साथ-साथ विदेशों से भी प्रवासी उत्तराखंडियों को लाने का काम किया जा रहा है.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह. पढ़ें:15 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में बढ़ा संक्रमण का खतरा
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि विदेशों में फंसे करीब 40 उत्तराखंड प्रवासियों को लाने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बतया कि बांग्लादेश से 2, सिंगापुर से 6, सऊदी अरब से 9, फिलीपींस से 5 और दुबई से 7 लोगों को लाया गया है. इन सभी लोगों को फिलहाल दिल्ली में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. जिनको उत्तराखंड लाने की प्रक्रिया जारी है.
वहीं, जहाज के जरिए मालदीप से आये 9 लोग इस वक्त कोच्चि में है. साथ ही दुबई से आये 2 लोग लखनऊ में हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि इन सभी लोगों को उत्तराखंड लाने की प्रक्रिया जारी है.