देहरादून: अंकिता हत्याकांड और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट प्रकरण को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज इसी कड़ी में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया. हालांकि पुलिस ने रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर कर उन्हें रोक दिया. इससे नाराज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.
इस धक्का-मुक्की में महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा को हाथ में और कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद के गाल में हल्की खरोंच आई. वहीं, इस दौरान सुभाष रोड पर महिलाओं ने काफी देर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया.
ये भी पढ़ें:मसूरी में भाजपा महिला मोर्चा ने किया परिचय और सम्मान कार्यक्रम, चुनाव जीतने के लिए एकजुट होने की अपील