उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार के अड़ियल रवैये के बाद आर-पार की लड़ाई के मूड में कर्मचारी, आंदोलन की रूपरेखा तैयार

बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की मांगों को पर कोई निर्णय नहीं लिया. इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में रोष है. जिसके बाद आंदोलन की कमान संभालने वाली उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक मंडल ने आपात बैठक बुलाई थी.

By

Published : Feb 6, 2019, 11:37 PM IST

देहरादून: आवास भत्ता बढ़ाने समेत अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन पर जाने का मन बना दिया है. कर्मचारी इस बार सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे है. कर्मचारी 12 फरवरी से अपनी आंदोलन शुरू कर देंगे और 24 फरवरी के प्रदेशव्यापी रैली निकालकर हड़ताल की घोषणा करेंगे.

पढ़ें-देहरादून वासियों आप हो रहे हैं 'स्मार्ट', ट्रैफिक लाइट पर नहीं दें घ्यान?

बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की मांगों को पर कोई निर्णय नहीं लिया. इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में रोष है. जिसके बाद आंदोलन की कमान संभालने वाली उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक मंडल ने आपात बैठक बुलाई थी. जिसके निर्णय आंदोलन का आगे की रणनीति के लेकर निर्णय लिया गया और चरणबद्ध रूप से आंदोलन के कार्यक्रम की घोषणा की.

कर्मचारियों के आंदोलन का कार्यक्रम

  • 12 और 13 फरवरी को प्रदेश के समस्त कार्मिक दायीं बांह पर काली फीती लगायेंगे.
  • 15 फरवरी को समस्त जनपदों/शाखाओं में शाम 6.00 बजे से कैंडल मार्च. मार्च का रूट जनपद संयोजक मंडल द्वारा तय किया जायेगा.
  • 24 फरवरी 2019 को समस्त जनपदों/शाखाओं में रैली तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन का प्रेषण. रैली का रूट जनपद संयोजक मंडल द्वारा तय किया जायेगा.
  • 24 फरवरी को प्रान्तीय संयोजक मंडल की बैठक एवं प्रदेशव्यापी रैली तथा हड़ताल की तिथि की घोषणा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details