उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBI के बराबर वेतन पाते हैं उत्तराखंड के इंस्पेक्टर और दारोगा, अब CM करने जा रहे कटौती - pay scale

गृह विभाग के उप सचिव विजय कुमार की तरफ से मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक, सचिव न्याय, वित्त, पुलिस महानिदेशक को 22 जुलाई को सचिवालय में प्रस्तावित बैठक में बुलाया गया है. बैठक में ही इस पर अंतिम निर्णय होगा.

फाइल फोटो

By

Published : Jul 20, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 11:43 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के दारोगा और इंस्पेक्टरों के लिए बुरी खबर आई है. कार्मिक विभाग इनके ग्रेड-पे को कम करने पर विचार कर रहा है. अब यूपी और दिल्ली पुलिस की तर्ज पर उत्तराखंड के दारोगा और इंस्पेक्टरों को वेतन दिया जाएगा.

कार्मिक विभाग दारोगा और इंस्पेक्टरों की ग्रेड पे पर कैंची चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए आगामी 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डाउन ग्रेड पे को लेकर बैठक प्रस्तावित है. अगर ऐसा होता है तो इससे दारोगा इंस्पेक्टरों को बड़ा झटका लग सकता है. इसके पीछे कारण है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस से ज्यादा वेतन दिया जा रहा है.

पढ़ें- टस्कर हाथी की दहशत से घर छोड़ने को मजबूर लोग, हमले में 6 लोग गवां चुके हैं जान

सीबीआई के बराबर पा रहे वेतनमान

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत दरोगा और इंस्पेक्टरों का वेतनमान अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है. यहां दरोगा व इंस्पेक्टर सीबीआई के बराबर वेतन पा रहे हैं. उत्तराखंड राज्य में दारोगा का ग्रेड पे 4600 है, जबकि इंस्पेक्टरों का ग्रेड पे 4800 है. ऐसे में कार्मिक विभाग दारोगा के ग्रेड पे को 4600 की जगह 4200 और इंस्पेक्टरों ग्रेड पे 4800 की जगह 4600 करने का प्रस्ताव बना रहा है.

पढ़ें- टस्कर हाथी की दहशत से घर छोड़ने को मजबूर लोग, हमले में 6 लोग गवां चुके हैं जान

मुख्यमंत्री लेंगे फैसला
ग्रेड-पे डाउन का करने का फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लेंगे. इस संबंध में 22 जुलाई सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में एक बैठक प्रस्तावित है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय कार्मिक आईजी के मुताबिक इस मामले में गृह विभाग की तरफ से बैठक की सूचना जरूर मिली है लेकिन दरोगा और इंस्पेक्टर का वेतन घटाने के संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा कुछ है तो इस विषय पर मुख्यालय अपना पक्ष जरूर रखेगा.

सीबीआई के अलावा तीन राज्य में ग्रेड पे की स्थिति

राज्य सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर
उत्तराखंड 4600 4800
उत्तर प्रदेश 4200 4600
दिल्ली 4200 4600
सीबीआई 4600 4800
Last Updated : Jul 20, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details