उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटवारी, लेखपाल और नायब तहसीलदार के लिए खुशखबरी, एकमुश्त मिलेंगे इतने रुपए - frontline corona warriors incentive amount

उत्तराखंड सरकार ने पटवारी/लेखपाल/राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार को 10 हजार रुपए की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देने का शासनादेश जारी कर दिया है. इसके लिए शासन स्तर से 1 करोड़ 37 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृति हो गई है.

CM Announcment
10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि

By

Published : Sep 8, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 7:19 PM IST

देहरादून: प्रदेश में राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी/लेखपाल/राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार को 10 हजार रुपए की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि का शासनादेश जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सत्र के दौरान राजस्व विभाग के अन्तर्गत कार्यरत पटवारी/लेखपाल/राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार को कोविड-19 में उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों एवं सेवाओं के लिये 10 हजार रुपए की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की थी. इसके लिये 1 करोड़ 37 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.

गौर हो कि राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों को, साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी, जिसके लिए पूर्व में आदेश भी किए गए थे. प्रदेश में चिकित्सकों को ₹10 हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा हुई थी, जिस पर भी आदेश कर दिए गए.

पढ़ें-चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, SC से वापस लेगी SLP

उधर, फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में पटवारी/लेखपाल/राजस्व/निरीक्षक और नायब तहसीलदार को भी प्रोत्साहन राशि दिए जाने का विचार किया गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसके लिए अलग से खास तौर पर घोषणा की थी. हालांकि, घोषणा के बाद इस पर शासन स्तर से कार्यवाही नहीं हो पाई थी. ऐसे में बजट में प्रावधान न होने के कारण अधिकारियों को प्रोत्साहन राशि का फायदा नहीं मिल पा रहा था. लेकिन अब अपनी घोषणा को देखते हुए शासन ने इस मामले में वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details